हरियाणा के हिसार में खाप का ऐलान, किसान अब डेयरी में 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचेंगे दूध

By अनुराग आनंद | Published: February 28, 2021 09:10 AM2021-02-28T09:10:26+5:302021-02-28T09:13:54+5:30

इससे पहले सिंंघू बॉर्डर पर एक किसान नेता ने देशभर में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमत को देखते हुए दूध की कीमत बढ़ाने की बात कही, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शनिवार को दूध 100 रुपये प्रति लीटर ट्रेंड करने लगा।

Haryana announces Hisar Khap, farmers will now sell milk at Rs 100 per liter | हरियाणा के हिसार में खाप का ऐलान, किसान अब डेयरी में 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचेंगे दूध

हिसार में आम लोगों को 55 से 60 रुपये व डेयरी को 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने का किसानों ने किया ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsहिसार के नारनौंद में अपने प्रमुख रामनिवास की अध्यक्षता में हुई थी जहां किसानों से यह अपील की गई है।किसानों से सरकारी सहकारी समितियों में 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचने का आग्रह किया है।

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों के किसान तीन नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं। किसान सरकार से तीनों विवादस्पद कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए किसानों ने दूध की कीमत को भी बढ़ाने का फैसला किया है।

एबीपी न्यूज के मुताबिक, हरियाणा के हिसार की एक खाप पंचायत ने डेयरी किसानों से सरकारी सहकारी समितियों में 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचने का आग्रह किया है। सतरोल खाप की एक बैठक रविवार को हिसार के नारनौंद में अपने प्रमुख रामनिवास की अध्यक्षता में हुई थी जहां किसानों से यह अपील की गई है।

आमलोगों के लिए 55 से 60 रुपये व डेयरी में 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेचेंगे किसान?

खाप पंचायत (सामुदायिक न्यायालय) के एक नेता फूल कुमार पेटवार ने कहा कि किसानों को 1 मार्च से डेयरी में 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, आमलोगों के लिए दूध की कीमत 55 से 60 रु प्रति लीटर ही होगा।

पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से किसान परेशान-

पंचायत में कहा गया कि केंद्र सरकार किसानों के कृषि संबंधी कानूनों को रद्द करने की मांग को नहीं सुन रहा है और यही नहीं सरकार लगातार पेट्रोल व डीजल जैसे ईंधन की कीमतें भी बढ़ा रहा है। पंचायत ने कहा कि हम सरकार को जगाना चाहते हैं। उन्हें कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए और ईंधन की कीमतों को कम करना चाहिए।

सोशल मीडिया पर दिन भर ट्रेंड हुआ 100 रुपये प्रति लीटर दूध

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर शनिवार को 1 मार्च से दूध की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर बिकने को लेकर #1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड करता रहा। लाखों लोगों ने किसानों के समर्थन में #1मार्च_से_दूध_100_लीटर के हैशटैग के साथ ट्वीट किया। ट्वीट करने वाले अधिकांश लोग या तो किसान या फिर किसान आंदोलन व किसानों की मांग को समर्थन करने वाले लोग थे।

अंबाला जिला प्रधान मलकीत सिंह ने दूध की कीमत बढ़ाने की बात पहले की थी-

दरअसल, दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर स्थित किसान आंदोलन के मंच से भारतीय किसान यूनियन के अंबाला जिला प्रधान मलकीत सिंह ने पिछले दिनों मंच से एक बयान दिया था। इसमें मलकीत सिंह ने कहा था कि एक मार्च से देशभर के किसान दूध के दामों में 50 रुपये का इजाफा करने जा रहे हैं। दूध की कीतम में 50 रुपये की बढ़ोतरी करने के बाद फिलहाल 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा। 

Web Title: Haryana announces Hisar Khap, farmers will now sell milk at Rs 100 per liter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे