नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली इकाई को हरियाणा और हिमाचल के अधिकारियों ने सील किया

By भाषा | Updated: May 25, 2021 17:39 IST2021-05-25T17:39:45+5:302021-05-25T17:39:45+5:30

Haryana and Himachal officials seal fake remadecivir injection unit | नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली इकाई को हरियाणा और हिमाचल के अधिकारियों ने सील किया

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली इकाई को हरियाणा और हिमाचल के अधिकारियों ने सील किया

चंडीगढ़, 25 मई हरियाणा में पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों की सहायता से हिमाचल के नालागढ़ में स्थित एक दवा यूनिट को सील किया है जहां कथित रूप से बड़ी मात्रा में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन किया जा रहा था।

हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां मंगलवार को बताया कि उत्पादन इकाई को सोमवार को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सील किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा चार आरोपियों के पास से रेमडेसिविर की 24 शीशियां जब्त करने के बाद हरियाणा के अंबाला पुलिस थाने में 21 अप्रैल को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

रेमडेसिविर एक ‘एंटी वायरल’ दवा है जिसका इस्तेमाल कोविड के मरीजों के लिए किया जा रहा है।

प्रवक्ता ने बयान में कहा, “अब तक जांच के दौरान 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे कोविड-19 के मरीजों को दिया जाने वाला इंजेक्शन लोगों को ऊंचे दामों पर बेच रहे थे।”

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान हरियाणा पुलिस को नालागढ़ में उत्पादन इकाई के बारे में पता चला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana and Himachal officials seal fake remadecivir injection unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे