हरियाणा: मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की घटना के दो दिन बाद अंबाला के एसपी का तबादला

By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:30 IST2020-12-24T19:30:51+5:302020-12-24T19:30:51+5:30

Haryana: Ambala's SP transferred two days after the incident to stop the Chief Minister's convoy | हरियाणा: मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की घटना के दो दिन बाद अंबाला के एसपी का तबादला

हरियाणा: मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की घटना के दो दिन बाद अंबाला के एसपी का तबादला

अंबाला, 24 दिसंबर हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को अंबाला के पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया का तबादला कर दिया।

इससे दो दिन पहले कथित तौर पर किसानों के एक समूह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को रोकने की कोशिश की थी।

कालिया को तीन महीने से कुछ अधिक पहले अंबाला के पुलिस अधीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था।

एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, हामिद अख्तर कालिया का स्थान लेंगे जो अभी तक सीआईडी में एसपी (सुरक्षा) का कार्यभार संभाल रहे थे।

वक्तव्य के अनुसार कालिया को सीआईडी के एसपी (सुरक्षा) का दायित्व दिया गया है।

बुधवार को हरियाणा पुलिस ने हत्या का प्रयास और दंगे के आरोप में 13 किसानों पर मामला दर्ज किया था।

इससे एक दिन पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने खट्टर को काले झंडे दिखाए थे और उनके काफिले को रोकने की कोशिश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Ambala's SP transferred two days after the incident to stop the Chief Minister's convoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे