हरियाणाः ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के लिए जींद में गोदाम पर छापा, 40 सिंलेंडर जब्त

By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:08 IST2021-04-27T21:08:12+5:302021-04-27T21:08:12+5:30

Haryana: 40 cylinders seized, warehouse raided in Jind to stop black marketing of oxygen cylinders | हरियाणाः ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के लिए जींद में गोदाम पर छापा, 40 सिंलेंडर जब्त

हरियाणाः ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के लिए जींद में गोदाम पर छापा, 40 सिंलेंडर जब्त

जींद, 27 अप्रैल ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर शिकंजे के लिए प्रशासन ने एक एजेंसी के गोदाम पर छापा मारकर 40 सिलेंडर कब्जे में लिए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रभारी (नोडल) अधिकारी महाप्रबंधक रोडवेज विजेंद्र सिंह हुड्डा की टीम ने मंगलवार को यह एक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।

टीम के सदस्य संजीव वर्मा के अनुसार नरवाना ऑक्सीजन गैस एजेंसी के एजेंट के पास अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर होने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम ने छोटू राम पार्क के पास स्थित चुडियामल विनोद कुमार के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर गोदाम पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि यहां कुल 62 गैस सिलेंडर मिले जिनमें अधिकतर खाली थे। उन्होंने बताया कि एजेंसी मालिक इनका रिकार्ड नहीं दिखा पाया, जिस पर विभाग ने 40 सिलेंडर अपने कब्जे में लिए हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि एजेंसी मालिक ने ये 40 सिलेंडर किसको और कब दिए, इसका कोई बिल व रिकार्ड उनके पास नहीं मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: 40 cylinders seized, warehouse raided in Jind to stop black marketing of oxygen cylinders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे