हरियाणा: रेवाड़ी में कोविड-19 संक्रमित कैदियों के लिए समर्पित इकाई से 13 कैदी फरार

By भाषा | Published: May 9, 2021 05:11 PM2021-05-09T17:11:57+5:302021-05-09T17:11:57+5:30

Haryana: 13 prisoners escaped from dedicated unit for Kovid-19 infected prisoners in Rewari | हरियाणा: रेवाड़ी में कोविड-19 संक्रमित कैदियों के लिए समर्पित इकाई से 13 कैदी फरार

हरियाणा: रेवाड़ी में कोविड-19 संक्रमित कैदियों के लिए समर्पित इकाई से 13 कैदी फरार

चंडीगढ़, नौ मई हरियाणा के रेवाड़ी की एक जेल से 13 कैदी फरार हो गए हैं, जो राज्य में कोविड-19 संक्रमित कैदियों के लिए समर्पित सुविधा है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कैदियों का पता लगाने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है जबकि रेवाड़ी पुलिस पड़ोसी जिलों के पुलिस विभागों के साथ भी समन्वय कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को हुई और फरार कैदियों में से कुछ कैदी हत्या, बलात्कार और डकैती के मामलों में दोषी ठहराये गए हैं।

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जेल के एक विशेष खंड में रखे गए कैदियों ने बैरक की लोहे की ग्रिल काट दी, जहां उन्हें रखा गया था। उन्होंने बताया कि इन कैदियों ने भागने के लिए कपड़े का इस्तेमाल रस्सी के तौर पर किया।

रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने फोन पर कहा कि रेवाड़ी जेल के विशेष खंड में राज्य के विभिन्न हिस्सों से 493 कोविड संक्रमित विचाराधीन कैदियों को रखा गया है, जिसका निर्माण अंतिम चरण में है।

हरियाणा की विभिन्न जेलों से कैदियों को कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने पर पृथकवास और उपचार के लिए यहां स्थानांतरित किया जाता है।

जोरवाल ने कहा, ‘‘तेरह कैदी फरार हो गए हैं। उन पर रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हत्या, चोरी, डकैती और बलात्कार सहित मामले थे। उन्हें नारनौल जेल से रेवाड़ी लाया गया था।’’

जोरवाल ने कहा कि जेल अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया कि सुबह कैदियों की नियमित गिनती के दौरान तेरह लोग लापता पाए गए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जेल अधिकारियों की ओर से लापरवाही की भी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: 13 prisoners escaped from dedicated unit for Kovid-19 infected prisoners in Rewari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे