दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर का हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन

By भाषा | Updated: November 21, 2020 15:34 IST2020-11-21T15:34:53+5:302020-11-21T15:34:53+5:30

Harshvardhan inaugurated Delhi BJP Yuva Morcha's blood donation camp | दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर का हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन

दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर का हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन

नयी दिल्ली, 21 नवंबर दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान पुण्य कार्य होने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभादायक है।

हर्षवर्धन ने इस मौके पर दिल्ली भाजपा और उसकी युवा शाखा को 500 यूनिट रक्तदान के संकल्प को लेकर धन्यवाद दिया, खासतौर पर ऐसे समय में जब कोविड-19 महामारी की वजह से नियमित रक्त दान में कमी आई है। रक्तदान शिविर ‘इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी’ के मुख्यालय में आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वेच्छा से रक्तदान करना पुण्य काम है क्योंकि यह जीवन की रक्षा करता है। इसके साथ ही दिल की बीमारियों और रक्तचाप के खतरों को भी कम करता है।’’

इस मौके पर मौजूद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों को ‘कोरोना योद्धा’ करार देते हुए कहा कि पार्टी समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harshvardhan inaugurated Delhi BJP Yuva Morcha's blood donation camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे