हर्षवर्धन ने सात राज्यों को कोविड-19 मामलों को प्रभावी ढंग से संभालने पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा

By भाषा | Updated: November 11, 2020 23:05 IST2020-11-11T23:05:11+5:302020-11-11T23:05:11+5:30

Harshvardhan asked seven states to focus on handling Kovid-19 cases effectively | हर्षवर्धन ने सात राज्यों को कोविड-19 मामलों को प्रभावी ढंग से संभालने पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा

हर्षवर्धन ने सात राज्यों को कोविड-19 मामलों को प्रभावी ढंग से संभालने पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को महाराष्ट्र और उत्तराखंड समेत सात राज्यों को विशेष रूप से कोरोना वायरस संक्रमण की अधिक दर वाले जिलों और बाजार तथा कार्यस्थलों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जांच की संख्या बढ़ाने की सलाह दी।

हर्षवर्धन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और गोवा के मुख्यमंत्रियों, राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधान सचिवों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों से संवाद करते हुए उनसे मौत के मामलों में कमी लाने के लिये कोविड-19 मामलों को प्रभावी ढंग से संभालने पर ध्यान केन्द्रित करने का आग्रह किया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने राज्य स्तर के चिंता के विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में कमी आई है, फिर भी वहां ऐसे रोगियों की संख्या अभी भी काफी ज्यादा है। इसके अलावा वहां मृत्युदर 2.6 प्रतिशत है, जो काफी अधिक है। मुंबई और उसके आसपास यह दर 3.6 प्रतिशत है।

हर्षवर्धन ने कहा कि उत्तराखंड में मृत्युदर राष्ट्रीय औसत 1.6 प्रतिशत से अधिक है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाल ही में मणिपुर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि गुपचुप तरीके से संक्रमण फैलने की ओर इशारा करती है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गोवा में 40 प्रतिशत लोगों की मौत बीते एक महीने में हुई, जो चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि मिजोरम की राजधानी आइजोल में ही संक्रमण के 70 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। त्रिपुरा और मेघालय में 45 से 60 साल के आयुवर्ग के लोगों के बीच मृत्युदर काफी अधिक है, जिसे कम किया जाना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harshvardhan asked seven states to focus on handling Kovid-19 cases effectively

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे