उत्तराखंड: राहुल -प्रियंका ने आखिरकार हरीश रावत को मनाया ,सत्ता वापसी पर होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा

By शीलेष शर्मा | Published: December 24, 2021 05:57 PM2021-12-24T17:57:05+5:302021-12-24T17:57:05+5:30

उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए पैदा हुआ संकट अब खत्म नजर आ रहा है। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की पहल के बाद हरीश रावत की नाराजगी खत्म हो गई है।

Harish Rawat says he will be face of election campaigning in Uttarakhand after meeeting Rahul Gandhi | उत्तराखंड: राहुल -प्रियंका ने आखिरकार हरीश रावत को मनाया ,सत्ता वापसी पर होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा

राहुल -प्रियंका ने हरीश रावत को मनाया (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली: उत्तराखंड में कांग्रेस की सत्ता में वापसी पर हरीश रावत फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। यह आश्वासन राहुल गांधी ने हरीश रावत को मुलाका के दौरान दिया, जिसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस में उठा राजनीतिक भूचाल समाप्त हो गया है। 

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार हरीश रावत की नेतृत्व से नाराजगी कल देर रात उसी समय समाप्त हो गयी थी जब प्रियंका गांधी ने उनसे फोन पर बातचीत कर सोनिया गांधी का संदेश दिया। 

प्रियंका गांधी की रावत से हुई चर्चा के बाद पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रावत से विस्तार से चर्चा कर राहुल के साथ उनकी मुलाकात तय होने की जानकारी दी। 

हरीश रावत की नाराजगी खत्म

राहुल से मुलाकात के बाद लोकमत से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जायेगा तथा प्रचार अभियान समिति के प्रमुख होने के नाते वही चुनाव का संचालन करेंगे। 

राहुल से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने पत्रकारों से बात करते हुए गुनगुनाते हुए अंदाज में कहा- 'कदम, कदम बढ़ाए जा...कांग्रेस के गीत गाए जा।'

सूत्र बताते हैं कि राहुल ने प्रदेश के दूसरे नेताओं को भी संदेश भेजा है कि वह रावत के निर्देशों के अनुसार काम करें। दिलचस्प ये भी है कि सोनिया सीधे तौर पर पूरे विवाद में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहीं थी लेकिन इस विवाद को विराम देने का काम उनके इशारे पर हो रहा था। प्रियंका की रावत से फोन पर चर्चा भी सोनिया के कहने पर हुई थी। पार्टी सूत्र बताते हैं कि हरीश रावत को मनाने के बाद अब राज्य के प्रभारी देवेंद्र यादव के पर कतरे जाने के संकेत हैं। 

Web Title: Harish Rawat says he will be face of election campaigning in Uttarakhand after meeeting Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे