हरीश रावत ने सोनिया गांधी और मायावती को 'भारत रत्न' देने की रखी मांग, BSP ने कहा- ये लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश
By विनीत कुमार | Updated: January 6, 2021 10:52 IST2021-01-06T10:39:22+5:302021-01-06T10:52:27+5:30
हरीश रावत ने सोनिया गांधी और मायावती के लिए भारत रत्न की मांग की है। इसे लेकर एक ओर जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है तो वहीं बीएसपी ने भी रावत के इस बयान को लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश बताया है।

हरीश रावत ने सोनिया गांधी और मायावती के लिए 'भारत रत्न' की मांग की (फाइल फोटो)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोनिया गांधी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती के लिए भारत रत्न की मांग की है। रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए लिखा कि 'सोनिया गांधी और मायावती ने महिलाओं की सशक्तिकरण में बड़ा योगदान दिया है।'
हरीश रावत ने कहा, 'दोनों सोनिया गांधी और मायावती प्रतिष्ठित राजनेता हैं। उनसे कोई सहमत हो भी सकता है और नहीं भी लेकिन कोई भी उनके महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज की सेवा में योगदान से इनकार नहीं कर सकता है। भारत सरकार को इस साल इन दोनों को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए।'
गरिमा प्रदान की है, आज उन्हें भारत की नारीत्व का गौरवशाली स्वरूप माना जाता है। सुश्री मायावती जी ने वर्षों से पीड़ित-शोषित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास का संचार किया है, #भारत_सरकार को चाहिये कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का #भारत_रत्न देकर अलंकृत करें।@narendramodi
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 5, 2021
हरीश रावत की इस मांग के साथ ही ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, बीएसपी ने रावत की बात को लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश बताया है। पार्टी की ओर से कहा गया कि कांग्रेस ने कांशीराम और दूसरे बीएसपी नेताओं की ओर से उठे मांग के बाद ही बाबासाहेब अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया।
बीएसपी के अनुसार कांशीराम के लिए भी ऐसी मांग पार्टी करती रही है लेकिन कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसने इस ओर ध्यान नहीं दिया और जब जबकि वो सत्ता में नहीं है तो ऐसी मांग रख रही है।
सोनिया गांधी को भारत रत्न देने की मांग पर ट्विटर पर रिएक्शन
इस बीच बुधवार सुबह ट्विटर पर 'भारत रत्न' ट्रेंड करता रहा। इसमें सोनिया गांधी को भारत रत्न देने की मांग पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी मिस्टर रावत को उनकी इस मांग के लिए भारत रत्न देने की मांग करता हूं। साथ ही हम एक विश्व रत्न अपने युवराज के लिए भी मांग रहे हैं।'
I would also recommend to confer Bharat Ratna to Mr.Rawat for his choice. Additionally would seek one Vishwa Ratna to our very own crown prince.
— amit01979 (@amit01979) January 6, 2021
वहीं एक यूजर ने लिखा, केवल भारत रत्न ही क्यों, उन्हें ऑस्कर, एमी, नोबेल प्राइज..सब कुछ उन्हें दिया जाना चाहिए।
Just that why only stop at that why not? Oscar's? Emmys? Nobel prize? Give her everything right.
— Sahil Bhatnagar (@thesahilb) January 5, 2021
बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला
रावव के बयान को लेकर बीजेपी ने भी हमला बोला है। उत्तराखंड बीजेपी ने कहा कि रावत देश के सर्वोच्च सम्मान कोर्ट केस का सामना कर रहे किसी शख्स को दिलाने की वकालत कर गलत परंपरा पेश कर रहे हैं।
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा, 'सोनिया गांधी को भारत रत्न दिलाने की बात कह कर क्या रावत ये चाहते हैं कि ये सम्मान किसी ऐसे शख्स को दिया जाए जो बेल पर है? ऐसी मांग रखकर वे कैसा उदाहरण पेश करना चाहते हैं। ऐसा कभी नहीं होगा।'