हरदोई: खाई में पड़ी मिली मुंबई से लापता युवक की कार, चालक सीट पर था पुतला

By भाषा | Updated: December 12, 2020 22:28 IST2020-12-12T22:28:50+5:302020-12-12T22:28:50+5:30

Hardoi: The car of a young man missing from Mumbai was found lying in a ditch, the mannequin was on the driver's seat | हरदोई: खाई में पड़ी मिली मुंबई से लापता युवक की कार, चालक सीट पर था पुतला

हरदोई: खाई में पड़ी मिली मुंबई से लापता युवक की कार, चालक सीट पर था पुतला

हरदोई (उप्र), 12 दिसंबर हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली इलाके में शनिवार को संदिग्‍ध परिस्थितियों में खाई में पड़ी एक कार मिली, जिसमें चालक की सीट पर एक पुतला बैठाया गया था और उसे जलाने का प्रयास भी किया गया था। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

पुलिस के अनुसार, यह कार मुंबई के एक युवक की बताई गई है। इस दशा में कार मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह और क्षेत्राधिकारी शाहाबाद राकेश वशिष्‍ठ ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

कपिल देव सिंह के अनुसार, गाड़ी का नंबर महाराष्‍ट्र का है।

उन्‍होंने बताया कि नवी मुंबई के रहने वाले विशाल ने अपने भाई के कार समेत लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी। शाहजहांपुर हाइवे पर एक कार खाई में पलटी हुई मिली जिसकी चालक सीट पर पुतला रखा था।

अधिकारी के मुताबिक, पुतला कंबल और कपड़े से बनाया गया था और उसको टोपी और मोजे पहनाए गये थे। गाड़ी के साथ पुतले को जलाने का प्रयास किया गया लेकिन सभी शीशे बंद होने की वजह से गाड़ी पूरी तरह जल नहीं पाई।

एएसपी ने कहा कि पुलिस टीमें सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाराष्‍ट्र से लापता युवक की लोकेशन शाहाबाद के आसपास मिली थी और उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है।

उन्‍होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि यह कार महाराष्ट्र से चलकर गुजरात के सूरत और झुंझुनूं से होकर उत्‍तर प्रदेश में दाखिल हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hardoi: The car of a young man missing from Mumbai was found lying in a ditch, the mannequin was on the driver's seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे