‘थप्पड़ कांड’ के बाद बोले हार्दिक पटेल, जिसने मुझे मारा वह बीजेपी से जुड़ा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 20, 2019 06:13 IST2019-04-20T06:13:18+5:302019-04-20T06:13:18+5:30

हार्दिक पटेल ने ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

Hardik Patel, who slapped me after 'slap scandal', linked to BJP | ‘थप्पड़ कांड’ के बाद बोले हार्दिक पटेल, जिसने मुझे मारा वह बीजेपी से जुड़ा

‘थप्पड़ कांड’ के बाद बोले हार्दिक पटेल, जिसने मुझे मारा वह बीजेपी से जुड़ा

पाटिदार नेता और हाल में कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को शुक्रवार सुबह चुनावी सभा में एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना गुजरात के सुरेंद्र नगर के चुनावी सभा में हुई। हार्दिक पटेल के समर्थकों ने हालांकि इस दौरान उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। 

हार्दिक पटेल ने ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। हार्दिक ने कहा है कि बीजेपी मेरी हत्या करवाना चाहती है , मुझ पर बीजेपी ने हमला करवाया है। जिस आदमी ने मुझे थप्पड़ मारा, वह भाजपा नेताओं से जुड़ा हुआ है, आप इसे उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर देख सकते हैं।



हार्दिक ने अपने ट्वीट संदेश में यह आरोप लगाया।हार्दिक पटेल ने लिखा ‘’सुरेन्द्रनगर लोकसभा क्षेत्र के वढवान विधानसभा के बारह गाँव के प्रमुख लोगों को संबोधित किया। सभा के दौरान भाजपा के द्वारा मुझ पर हमला किया। मुझे मालूम है की आज सिर्फ़ थप्पड़ मारने का प्रयास हुआ है लेकिन कल भाजपा मुझे गोली मरवाएगी। हम किसान और नौजवानों की आवाज़ उठाते हैं। जय हिंद’’



क्या है पूरा मामला? 

हार्दिक पटेल ने मंच पर जैसे ही अपना भाषण देना शुरू किया, एक व्यक्ति अचानक मंच पर आया और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अज्ञात व्यक्ति गुस्से में दिख रहा था और वह थप्पड़ मारने के बाद पटेल से कुछ कहते हुए दिख रहा था। यहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पीटा। इसके बाद वह संबंधित व्यक्ति को रैली स्थल से बाहर लेकर चले गए। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे। 
 

Web Title: Hardik Patel, who slapped me after 'slap scandal', linked to BJP