बजरंग बली को दलित कहे जाने पर बोले हार्दिक पटेल, ढोंगी निकले हिन्दुओं के रखवाले, सीएम योगी को भेजा गया नोटिस

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 29, 2018 10:34 IST2018-11-29T10:34:41+5:302018-11-29T10:34:41+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मालाखेड़ा अलवर में कहा था कि 'बजरंग बली ऐसे लोकदेवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं दलित हैं वंचित हैं।' 

Hardik patel hits back on yogi adityanath on Hanuman dalit,UP CM gets legal notice | बजरंग बली को दलित कहे जाने पर बोले हार्दिक पटेल, ढोंगी निकले हिन्दुओं के रखवाले, सीएम योगी को भेजा गया नोटिस

बजरंग बली को दलित कहे जाने पर बोले हार्दिक पटेल, ढोंगी निकले हिन्दुओं के रखवाले, सीएम योगी को भेजा गया नोटिस

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने कहा- 'बजरंग बली ऐसे लोकदेवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं दलित हैं वंचित हैं।' कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा- भाजपा अब भगवान को भी जाति में बांट रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित व वंचित बताया जाने पर उनकी आलोचना की जा रही है। गुजरात के पार्टीदार  नेता हार्दिक पटले ने सीएम योगी को ट्वीट कर तंज कसा है। 

हार्दिक पटेल ने कहा- जागो हिन्दू जागो

हार्दिक पटेल ने कहा, ''ख़ुद को हिन्दू का रखवाला कहने वाले योगी तो ढोंगी निकले। भाजपा वालों ने तो भगवान को भी जात में बाँट दिया। हिन्दू की बात करने वाले अब भगवान में भी जात ढूँढ रहे हैं। जागो हिन्दू जागो।''

सीएम योगी को भेजा गया कानूनी नोटिस

वहीं इस बात को लेकर सीएम योगी को नोटिस भी भेजा गया है। यूपी के एक संगठन सर्व ब्राह्मण समाज ने तो इस पर योगी को नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है। समाज का कहना है कि बजरंग बली न तो दलित हैं, न वंचित और न ही लोकदेवता। 

सर्व ब्राह्मण समाज ने कहा- योगी जल्द मांगे माफी

समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने अपने वकील के जरिए भेजे नोटिस में योगी आदित्यनाथ से इस मामले में माफी मांगने को कहा है और तीन दिन में ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में राज्य में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मालाखेड़ा अलवर में कहा था कि 'बजरंग बली ऐसे लोकदेवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं दलित हैं वंचित हैं।' 

इससे नाराज ब्राह्मण समाज ने नोटिस में कहा है कि हनुमान भगवान हैं । उन्हें वंचित और लोकदेवता बताना न केवल उनका बल्कि लाखों हनुमान भक्तों का अपमान है । 

कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी योगी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'भाजपा अभी तक इंसान को बांटने का काम कर रही थी, लेकिन अब यह भगवान को भी जाति में बांट रहे हैं।'

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Uttar Pradesh's Chief Minister Yogi Adityanath is being criticized for calling Lord Hanuman as Dalit. Gujarat's partidar leader Hardik Patel tweeted on this.


Web Title: Hardik patel hits back on yogi adityanath on Hanuman dalit,UP CM gets legal notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे