केंद्रीय मंत्री ने राहुल से पूछा-सिद्धू भारतीय जवानों के साथ हैं या पाकिस्तान के

By एस पी सिन्हा | Updated: November 29, 2018 19:08 IST2018-11-29T19:08:41+5:302018-11-29T19:08:41+5:30

हरसिमरत कौर ने कहा कि सिद्धू वहां के जनरल को गले लगा रहे हैं। जबकि, उनके ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए, ऐसे में आखिर क्या खिचड़ी पक रही है। इस पर राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री कौर ने कहा कि पांच राज्यों में इस बार भी भाजपा ही सरकार बनाएगी। 

har simrat kaur asked to rahul gandhi, says Sidhu is with Indian soldiers or Pakistan | केंद्रीय मंत्री ने राहुल से पूछा-सिद्धू भारतीय जवानों के साथ हैं या पाकिस्तान के

केंद्रीय मंत्री ने राहुल से पूछा-सिद्धू भारतीय जवानों के साथ हैं या पाकिस्तान के

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कांग्रेस नेता और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तानी जनरल से गले मिलने पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को इस मामले में जबाब देना चाहिए कि वो भारतीय जवान के साथ है या पाकिस्तान के साथ। उन्होंने कहा कि लगता सिद्धू पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय बन गए हैं। 

हरसिमरत कौर ने कहा कि सिद्धू वहां के जनरल को गले लगा रहे हैं। जबकि, उनके ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए, ऐसे में आखिर क्या खिचड़ी पक रही है। इस पर राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री कौर ने कहा कि पांच राज्यों में इस बार भी भाजपा ही सरकार बनाएगी। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दस साल के घोटाले वाले शासन को कोई भूला नहीं है। गरीबों तक घर हो या सिलेंड और बिजली पहुंचाने का काम सिर्फ मोदी जी ने किया है, कोई और प्रधानमंत्री नहीं। 

वहीं, बिहार के खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया में बने बिहार के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि फूड प्रोसेसिंग का कार्य आरंभ नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने फूड पार्क की प्रमोटर कंपनी के निदेशक को आडे हाथ लेते हुए नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कहा कि फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा होने के बाद ही उदघाटन किया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया में बने बिहार के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर आज खगड़िया पहुंची थीं। यहां फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा नहीं देख वह बिफर पड़ीं। उन्होंने कहा कि कहा जब तक फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक वह उद्घाटन नहीं करेंगी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कागज पर काम नहीं होता है। जनता ने चुन कर काम करने के लिए भेजा है। जब तक काम पूरा नहीं होगा, उद्घाटन नहीं कर सकती हैं। यह सब कांग्रेस के शासनकाल में होता था। कांग्रेस के शासनकाल में देश मे 45 मेगा फूड पार्क का शिलान्यास क्या गया था। लेकिन, मात्र दो मेगा फूड पार्क पर फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा हुआ। इसमें एक पतंजलि बाबा रामदेव का है जो अपने दम पर काम को पूरा किया है। 

दूसरा हैदराबाद में पूरा हुआ था। अन्य सभी मेगा फूड पार्क को रद कर दिया गया। काम करनेवाले निवेशकों को मेगा फूड पार्क निर्माण की स्वीकृति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चार वर्षों में 15 मेगा फूड पार्क में फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। किसानों को फायदा होने लगा है। युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है। 

यहां बता दें कि बिहार का पहला मेगा फूड पार्क खगड़िया में 128 करोड़ की लागत से बनाया गया है। निर्माण कार्य हुआ है, लेकिन फूड प्रोसेसिंग का कार्य आरंभ नहीं हुआ था इसलिए केंद्रीय मंत्री ने प्रिस्टिन कंपनी के निदेशक को आड़े हाथ लेते हुए नाराजगी जताई। 

प्रमोटर कंपनी प्रिस्टिन को फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा करने के बाद उद्घाटन करने को कहा। मौके पर खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, जिला परिषद अध्यक्ष स्वेता भारती आदि मौजूद थे।

Web Title: har simrat kaur asked to rahul gandhi, says Sidhu is with Indian soldiers or Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे