लाइव न्यूज़ :

Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस पर चीनी झंडे से रहे दूर, देश में बने तिरंगे ही केवल खरीदें, स्वयंसेवकों ने की आम लोगों से अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2022 07:58 IST

Har Ghar Tiranga: चीनी तिरंग से दूर रहने की बात कहने वाले फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल भालेराव ने कहा, ‘‘अगर इन झंडों को खरीदा जाता है तो हम अप्रत्यक्ष रूप से चीन की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे।’’

Open in App
ठळक मुद्दे‘भारत फ्लैग फाउंडेशन’ के स्वयंसेवकों ने आम लोगों से स्वदेशी तिरंगा खरीदने की अपील की है।फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने देश की आजादी के मौके पर चीन में बने तिरंगे से दूर रहने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने भी लोगों से 13-15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील भी की थी।

Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय ध्वज की बढ़ी मांग और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने के कारण स्वयंसेवक पुणे के नागरिकों से चीन द्वारा निर्मित भारतीय ध्वज के बजाय स्थानीय रूप से निर्मित तिरंगे खरीदने की अपील कर रहे हैं। 

पर्चे बांटकर स्वयंसेवकर कर रहे लोगों से यह अपील

भारत फ्लैग फाउंडेशन’ के स्वयंसेवक लोगों और दुकानों को पर्चे बांटकर उनसे केवल ‘भारत में निर्मित’ झंडे खरीदकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने और स्वतत्रंता दिवस मनाने के लिए कह रहे हैं। ये ध्वज बाजार में प्रति झंडा 30 रुपए की दर से बिक रहे हैं। 

इस अपील पर क्या बोले फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष

फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल भालेराव ने रविवार को कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मनाए जाने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के साथ ही तिरंगे की मांग बढ़ जाएगी और ऐसी संभावना है कि बाजार में बड़ी संख्या में चीन द्वारा निर्मित झंडे आ जाएंगे। अगर इन झंडों को खरीदा जाता है तो हम अप्रत्यक्ष रूप से चीन की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे।’’ 

भालेराव ने कहा कि संगठन लोगों से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर निर्मित झंडे ही खरीदने की अपील कर रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी और अमित शाह ने आम लोगों से यह अपील करते हुए कहा था कि 13-15 अगस्त के बीच सभी अपने घरों में तिरंगा फहराएं।  

पीएम मोदी ने क्या अपील की थी

इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात कार्यकर्म के दौरान आम लोगों से यह अपील की थी कि वे 2 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पर तिरंगा लगाए। 

इस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है. सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक एक स्पेशल मूवमेट 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है।

'2 से 15 अगस्त तक अपनी DP पर लगाएं तिरंगा'- पीएम मोदी

कार्यकर्म के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा, "इस मूवमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक, आप, अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं, या उसे अपने घर पर लगायें। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक, हम सभी, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में में तिरंगा लगा सकते हैं।''

अमित शाह ने भी की यही अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ऐसे ही अपील करते हुए कहा, ‘‘ हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए आज नरेंद्र मोदी जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सभी देशवासियों से 2 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर के रूप में तिरंगा लगाने का आह्वान किया।’’ 

इस पर शाह ने आगे कहा, ‘‘सभी अपनी ‘डीपी’ (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगा लगाकर दूसरों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।’’ 

टॅग्स :आजादी का अमृत महोत्सवभारतस्वतंत्रता दिवसचीननरेंद्र मोदीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत