Har Ghar Tiranga: '2 से 15 अगस्त तक अपनी DP पर लगाएं तिरंगा', मन की बात कार्यक्रम के दौरान PM Modi ने की देशवासियों से अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 31, 2022 12:18 PM2022-07-31T12:18:38+5:302022-07-31T12:46:59+5:30

Har Ghar Tiranga: रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''2 अगस्त से 15 अगस्त तक, हम सभी, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में में तिरंगा लगा सकते हैं।''

Har Ghar tiarnga put Tricolor your social media DP from 2 -15 August completion 75 years independence PM Modi appeals nation | Har Ghar Tiranga: '2 से 15 अगस्त तक अपनी DP पर लगाएं तिरंगा', मन की बात कार्यक्रम के दौरान PM Modi ने की देशवासियों से अपील

Har Ghar Tiranga: '2 से 15 अगस्त तक अपनी DP पर लगाएं तिरंगा', मन की बात कार्यक्रम के दौरान PM Modi ने की देशवासियों से अपील

Highlightsरविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से एक अपील की है। उन्होंने हर किसी से 2 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने को कहा है।इससे पहले वे सभी से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने की भी अपील कर चुके है।

Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों से यह अपील की है कि वे 2 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया प्रोफाल पर तिरंगा लगाए। पीएम मोदी ने यह अपील सभी लोगों से की है। पीएम मोदी ने यह अपील रविवार को हुए मन की बात कार्यक्रम के दौरान की है। 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जा रहा ‘अमृत महोत्सव’ एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है और सभी क्षेत्रों एवं समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। 

पीएम मोदी ने क्या अपील की

इस पर बोलते हुए पीएम ने कहा, ''मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है. सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक एक स्पेशल मूवमेट 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है। इस मूवमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक, आप, अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं, या उसे अपने घर पर लगायें। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक, हम सभी, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में में तिरंगा लगा सकते हैं।'' 

आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ अभियान पर क्या बोले पीएम मोदी

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण में देशवासियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उल्लेख किया और लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराकर इस आंदोलन का हिस्सा बनने का भी आग्रह किया है। 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में आजादी के आंदोलन में आहूति देने वाले योद्धाओं को नमन किया और ‘अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत देश भर में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का जिक्र किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।’’ 

आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के कार्यक्रमों में लोगों से हिस्सा लेने की अपील की

पीएम मोदी ने इस कड़ी में मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू. टिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, कर्नाटक में अमृता भारती कन्नडार्थी नाम के अभियान और स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जुड़े रेलवे स्टेशनों पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख किया है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की एक लंबी सूची है। उन्होंने देशवासियों से ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करने की अपील भी की है। 

उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हो रहे इन सभी आयोजनों का सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें, तभी हम अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर पायेंगे, उनके सपनों का भारत बना पाएंगे।’’ 

कोविड-19 महामारी को लेकर पीएम मोदी ने कही यह बात

कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके खिलाफ देशवासियों की लड़ाई अभी जारी है और पूरी दुनिया आज भी इससे जूझ रही है। 

मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों के योगदान का विस्तार से जिक्र किया और कहा कि आयुष ने वैश्विक स्तर पर इसमें अहम भूमिका निभाई है। 
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में आयुर्वेद एवं भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और यही वजह है कि आयुष के निर्यात में रिकार्ड तेजी आई है तथा इस क्षेत्र में कई नए स्टार्ट-अप भी सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना काल में औषधीय पौधों पर शोध में भी बहुत वृद्धि हुई है। इस बारे में बहुत सारे शोध पत्र प्रकाशित हो रहे हैं। यह निश्चित रूप से एक अच्छी शुरुआत है।’’ 

मोदी ने खिलौनों के आयात में कमी का जिक्र करते हुए बताया कि भारत में इसके आयात में 70 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने बताया कि भारत से खिलौनों का निर्यात 300 से 400 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,600 करोड़ रुपए हो गया है। 
 

Web Title: Har Ghar tiarnga put Tricolor your social media DP from 2 -15 August completion 75 years independence PM Modi appeals nation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे