महाराष्ट्र: हनुमान चालीसा विवाद पर बोले सीएम उद्धव ठाकरे, घर आएं पढ़ें, लेकिन दादगिरी करोगे तो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2022 20:32 IST2022-04-25T20:32:27+5:302022-04-25T20:32:27+5:30

सीएम ने नसीहत देते हुए कहा, यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो कॉल करें और घर आएं। लेकिन अगर आप 'दादागिरी' का सहारा लेते हैं तो हम जानते हैं कि इसे कैसे तोड़ना है। 

hanuman chalisa row cm uddhav thackeray harsh statement | महाराष्ट्र: हनुमान चालीसा विवाद पर बोले सीएम उद्धव ठाकरे, घर आएं पढ़ें, लेकिन दादगिरी करोगे तो...

महाराष्ट्र: हनुमान चालीसा विवाद पर बोले सीएम उद्धव ठाकरे, घर आएं पढ़ें, लेकिन दादगिरी करोगे तो...

Highlightsसीएम ने कहा- हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान के गदा की तरह 'गदाधारी' हैकहा- यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो कॉल करें और घर आएं

मुंबई: महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना बयान दिया है। सीएम ठाकर ने ताजा विवाद को लेकर ये कहा है कि ऐसा कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व की अनदेखी की है। हिंदुत्व धोती है या क्या? हमारा घंटाधारी हिंदुत्व नहीं है। हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान के गदा की तरह 'गदाधारी' है। उन्होंने कहा मैं जल्द एक रैली करुंगा। जहां सबका समाचार लिया जाएगा।

उन्होंने कहा ये नए और कमजोर हिंदुत्ववादी आए हैं। ये नकली हिंदुत्ववादी हैं। इनके बीच स्पर्धा चल रही है कि इसकी कमीज मुझजे ज्यादा भगवा कैसे है? कुछ लोगों के पेट में ऐसिडिटि हो गई है। उन्हें कोई काम नहीं है। सीएम ने कहा ऐसे लोगों को मैं अहमियत नहीं देता हूं। सीएम ने नसीहत देते हुए कहा, यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो कॉल करें और घर आएं। लेकिन अगर आप 'दादागिरी' का सहारा लेते हैं तो हम जानते हैं कि इसे कैसे तोड़ना है। 

बता दें कि इस समय राज्य में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर सियासत गर्म है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद सियासत और भी ऊबाल मार रही है। बता दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने बाद में अपना ये ऐलान वापस ले लिया, लेकिन मुंबई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। 

Web Title: hanuman chalisa row cm uddhav thackeray harsh statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे