केंद्रीय मंत्री ने कहा-पाकिस्तान नहीं सुधरा तो रमजान के दौरान संघर्ष विराम का फैसला वापस लेने को होंगे मजबूर 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 3, 2018 08:18 PM2018-06-03T20:18:03+5:302018-06-03T20:18:03+5:30

केंद्रीय मंत्री अहीर ने कहा कि हमने रमजान को देखते हुए अभियान रोकने का फैसला किया था। हालांकि, सीमा पार से आतंकवाद और पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन में कोई कमी नहीं आयी है।

Hansraj Ahir Ramzan pakistan ceasefire cross border firing terrorism | केंद्रीय मंत्री ने कहा-पाकिस्तान नहीं सुधरा तो रमजान के दौरान संघर्ष विराम का फैसला वापस लेने को होंगे मजबूर 

केंद्रीय मंत्री ने कहा-पाकिस्तान नहीं सुधरा तो रमजान के दौरान संघर्ष विराम का फैसला वापस लेने को होंगे मजबूर 

नई दिल्ली, 03 जूनः पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा। उसने रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के प्रगवाल इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए, जबकि 13 स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं। इधर, केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि अगर पाकिस्तान सीमा पार से गोलीबारी और आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा तो सरकार रमजान के दौरान पिछले महीने घोषित संघर्षविराम के फैसले को वापस लेने पर मजबूर हो जाएगी। 

केंद्रीय मंत्री अहीर ने कहा कि हमने रमजान को देखते हुए अभियान रोकने का फैसला किया था। हालांकि, सीमा पार से आतंकवाद और पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन में कोई कमी नहीं आयी है। हम संघर्ष विराम समझौता वापस लेने के लिए मजबूर होंगे। 

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू करता है तो संघर्ष विराम समझौते का प्रावधान भारत को जवाब देने की अनुमति देता है। भारत का पहले हमला नहीं करने की नीति में भरोसा अब भी कायम है। 

बता दें, इससे पहले 18 मई को पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान बीएसएफ का एक जवान सीताराम उपाध्याय शहीद हो गया था, जबकि कई स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे। मालूम हो कि 16 मई को सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पाकिस्तानी रेंजरों ने रातभर 15 सीमा चौकियों और कुछ रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे। इसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की।

वहीं,16 मई को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वन्य क्षेत्र होने के चलते सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। पूरे इलाके की आवाजाही रोक दी गई थी और फायरिंग कर भागे आतंकियों की तलाश की थी।

Web Title: Hansraj Ahir Ramzan pakistan ceasefire cross border firing terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे