हंस राज ने कृषि कानूनों के ‘लाभ’ से लोगों को अवगत कराने अपने क्षेत्र का दौरा किया

By भाषा | Updated: December 20, 2020 16:58 IST2020-12-20T16:58:18+5:302020-12-20T16:58:18+5:30

Hans Raj visited his area to make people aware of the 'benefits' of agricultural laws. | हंस राज ने कृषि कानूनों के ‘लाभ’ से लोगों को अवगत कराने अपने क्षेत्र का दौरा किया

हंस राज ने कृषि कानूनों के ‘लाभ’ से लोगों को अवगत कराने अपने क्षेत्र का दौरा किया

नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर भाजपा सांसद एवं पंजाबी सूफी गायक हंस राज हंस अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिल्ली में हरियाणा की सीमा से लगे गांवों में लोगों के बीच पहुंच रहे हैं ताकि वह उन्हें केंद्र के उन तीन कृषि कानूनों के ‘‘फायदों’’ से अवगत करा सकें जिसका किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में नौ किलोमीटर लंबी ‘किसान कानून कल्याण समर्थन यात्रा’ निकाली जो जैतपुर, बदरपुर, मीठापुर और मोलारबंद सहित कई गांवों से होकर गुजरी।

हंस नरेला, बवाना और मुंडका सहित अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं, किसानों से मिल रहे हैं और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के उस पत्र की प्रति वितरित कर रहे हैं जो उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए हाल में लिखा था।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के हजारों किसान तीन सप्ताह से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। ये किसान केंद्र से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी प्रदान करने की मांग कर रहे हैं। सिंघू और टिकरी बोर्डर किसानों के विरोध के केंद्र बिंदु बन गए हैं।

हंस ने कहा कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली में हरियाणा की सीमा से लगे लगभग 100 गांव हैं और इनका पड़ोसी राज्यों में रहने वाले लोगों पर प्रभाव है।

उन्होंने कहा कि किसानों को तोमर के पत्र का पर्चा यह समझने के लिए पढ़ना चाहिए कि नए कृषि कानून उनके लिए कैसे ‘‘लाभकारी’’ हैं और कैसे कुछ लोग मौजूदा परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए उनके बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि जब यह पर्चा किसानों तक पहुंचेगा और जब वे इसे पढ़ेंगे तो माहौल निश्चित रूप से सकारात्मक होगा। किसान यह जान सकेंगे कि नए कानूनों के कितने फायदे हैं और इसके विरोधी किसानों के विरोध प्रदर्शन के नाम पर सभी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।’’

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में किसानों को आठ पृष्ठों का एक खुला पत्र जारी किया था जिसमें कहा गया है कि केंद्र उनकी सभी चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार है।

तोमर ने पत्र में कहा है कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस बात पर जोर दिया कि नए कृषि कानूनों का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना है।

हंस ने कहा कि तोमर के पत्र के पर्चे उत्तर पश्चिम दिल्ली के इलाकों, विशेष रूप से नरेला, बवाना और मुंडका में वितरित किए जाएंगे जहां किसान बसे हुए हैं।

पार्टी नेताओं ने कहा कि जिला और वार्ड इकाई के नेता और कार्यकर्ता पर्चा वितरित करेंगे, जबकि हंस उत्तर पश्चिम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कृषि कानूनों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hans Raj visited his area to make people aware of the 'benefits' of agricultural laws.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे