पति के शहीद होने पर कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी ने कहा- सिर्फ सेना ही बनकर नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर भी देश सेवा होती है

By अनुराग आनंद | Updated: May 3, 2020 20:28 IST2020-05-03T20:28:40+5:302020-05-03T20:28:40+5:30

हंदवाड़ा मुठभेड़ पिछले 6 दिनों से चल रहा था, जिसमें भारतीय सेना ने रविवार को लश्कर के कमांडर हैदर को मार गिराया है।

Handwara Encounter: On the martyrdom of her husband, Colonel Ashutosh Sharma's wife said - not only by becoming an army, but also by becoming a responsible citizen, country is served | पति के शहीद होने पर कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी ने कहा- सिर्फ सेना ही बनकर नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर भी देश सेवा होती है

शहीद कर्नल आशुतोष की पत्नी (ANI PHOTO)

Highlightsपुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई एक अन्य मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। 

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चल रहे भारतीय सुरक्षाबलों व आंतकी के बीच मुठभेड़ में रविवार को कर्नल आशुतोष शर्मा समेत देश के 5 वीर जवान शहीद हो गए।

अपने पति के शहीद होने के बाद कर्नल आशुतोष की पत्नी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सेना में शामिल होकर ही देश की सेवा की जा सकती है। एक अच्छा मानव और जिम्मेदार नागरिक होना चाहिए। हर किसी को अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। यह भी देश सेवा ही है।

इसके अलावा, कर्नल आशुतोष शर्मा के भाई पीयूष शर्मा ने कहा कि मेरे भाई ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान दिया है। मेरा बेटा भी आर्मी ज्वाइन करना चाहता है। मेरा बेटा उनसे बहुत प्रेरित है और जब वह अपने चाचा से मिलता था काफी प्रभावित होता था।  

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना व आतंकियों के बीच हो रहे मुठभेड़ में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए हैं।  इस एनकाउंटर में लश्कर कमांडर हैदर भी मारा गया है।

हालांकि इस ऑपरेशन में दो बड़े अफसर समेत पांच जवान भी शहीद हो गए हैं। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। 

बता दें कि उत्तर कश्मीर में हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो अधिकारियों सहित सुरक्षा बल के पांच जवान लापता हो गए। पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई एक अन्य मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शुक्रवार को तलाश अभियान चलाया। 

बता दें कि जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ रविवार को मुठभेड़ में शहीद सेना के एक जवान के परिजनों को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दस लाख रुपये की सहायता राशि तथा नौकरी देने की घोषणा की है । कैप्टन ने कोरोना वायरस महामारी के दौरन हुए आतंकी हमले को घिनौनी हरकत करार दिया है। 

पंजाब के मानसा जिला निवासी, नायक राजेश कुमार आतंकवाद निरोधक अभियान के दौरान शहीद हो गये । इस अभियान में सुरक्षा बल के कुल पांच जवान शहीद हुये हैं । इनमें एक कर्नल एवं मेजर भी शामिल है। कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुखद क्षण है । कुमार 21 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे । सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के निकटतम परिजन को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक योग्य सदस्य को नौकरी दिये जाने की घोषणा की ।

Web Title: Handwara Encounter: On the martyrdom of her husband, Colonel Ashutosh Sharma's wife said - not only by becoming an army, but also by becoming a responsible citizen, country is served

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे