घर से लापता महिला का अधजला शव बरामद

By भाषा | Updated: August 7, 2021 10:43 IST2021-08-07T10:43:13+5:302021-08-07T10:43:13+5:30

Half-burnt body of missing woman recovered from home | घर से लापता महिला का अधजला शव बरामद

घर से लापता महिला का अधजला शव बरामद

बांदा (उप्र), सात अगस्त बांदा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में घर से लापता एक महिला का अधजला शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को पुलिस लाइन के नजदीक चांदमारी मैदान के गड्ढे से 35 वर्षीय महिला का अधजला शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान शहर के जरैली कोठी मुहल्ले की रहने वाली सफीउन निशा पत्नी शाकिर के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि महिला बृहस्पतिवार की शाम घर से शौच के लिए निकली थी, तभी से लापता थी, लेकिन पुलिस में उसकी गुमशुदगी नहीं दर्ज करवाई गई थी।

एसएचओ ने कहा, प्रथमदृष्टया महिला की हत्या कर शिनाख्त मिटाने के लिए शव जलाया जाना प्रतीत हो रहा है।

मिश्रा ने बताया कि महिला के पिता इमाम बक्श ने मौखिक तौर पर उसके पति पर ही हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Half-burnt body of missing woman recovered from home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे