हज 2022: महाराष्ट्र से 4632 का होगा चयन, 11300 लोगों ने आवेदन किया, जल्द ही खुलेगा ड्रॉ

By रियाज अहमद | Published: April 24, 2022 09:18 PM2022-04-24T21:18:11+5:302022-04-24T21:19:44+5:30

Haj 2022: कोविड संक्रमण के कारण सऊदी सरकार ने इस बार भारत सरकार को हज यात्रियों के लिए सीटों का कोटा कम किया है. इस वजह से सभी राज्यों में कोटा कम हुआ है.

Haj 2022 Maharashtra 4632 will be selected 11300 people applied draw will open soon nagpur | हज 2022: महाराष्ट्र से 4632 का होगा चयन, 11300 लोगों ने आवेदन किया, जल्द ही खुलेगा ड्रॉ

वर्तमान में दिए गए 4632 सीटों के कोटे की तुलना में आवेदन काफी अधिक हैं. (file photo)

Highlightsआरक्षित वर्ग से चयन नहीं रखा गया है. सभी आवेदन सामान्य वर्ग में रखे गए हैं. जल्द ही ड्रॉ के माध्यम से हज यात्रा के लिए चयन किया जाएगा.

नागपुरः कोविड संक्रमण के चलते दो वर्ष बाद मुस्लिम धर्मावलंबी हज का सफर कर सकेंगे. केंद्रीय हज समिति ने महाराष्ट्र के लिए 4632 सीटों का कोटा घोषित किया हैं. वहीं महाराष्ट्र में 11 हजार 300 लोगों ने हज के लिए आवेदन जमा कराए हैं.

निश्चित तौर पर इनमें से 4632 आवेदनकतार्ओं को इस वर्ष हज यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा. इस बार आरक्षित वर्ग से चयन नहीं रखा गया है. सभी आवेदन सामान्य वर्ग में रखे गए हैं. इसलिए राज्य हज समिति द्वारा जल्द ही ड्रॉ के माध्यम से हज यात्रा के लिए चयन किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण के कारण सऊदी सरकार ने इस बार भारत सरकार को हज यात्रियों के लिए सीटों का कोटा कम किया है. इस वजह से सभी राज्यों में कोटा कम हुआ है. हालांकि वर्ष 2019 की तुलना में इस बार राज्य में आवेदन भी बहुत कम हुए हैं. लेकिन वर्तमान में दिए गए 4632 सीटों के कोटे की तुलना में आवेदन काफी अधिक हैं.

अनेक आवेदनकर्ता ऐसे हैं जो पिछले दो वर्ष से लगाता आवेदन करते रहे हैं. लेकिन वर्ष 2020 और 2021 में हज यात्रा रद्द हो जाने से उन्हें निराशा हाथ लगी. इस बार हज यात्रा की अनुमति के चलते उनमें उत्साह है, लेकिन कोटा कम होने से निराशा भी है.

हज यात्रा से जुड़े सेंट्रल तंजीम कमेटी के सचिव हाजी मो. कलाम ने कहा कि केंद्रीय हज कमेटी को महाराष्ट्र का कोटा बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित कुछ अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र को कम कोटा मिला है.

मुंबई से ही जाना होगा, तैयारी शुरू

हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा कोटा निर्धारित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के लिए 4632 सीटों का कोटा तय हुआ है. इसमें सभी का चयन ड्रॉ से ही होगा. रवानगी के लिए इंबार्केशन प्वाइंट को लेकर सरकार की ओर से अब तक कोई नया निर्देश नहीं आया है. इसलिए नागपुर सहित अन्य जिलों के हज यात्रियों की रवानगी भी मुंबई इंबार्केशन प्वाइंट से ही होगी. राज्य हज समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही प्रशिक्षण भी होंगे. - जुनैद सैयद, सेक्शन ऑफिसर, राज्य हज समिति

65 वर्ष से अधिक उम्र वाल करीब 1000 आवेदन रद्द

राज्य में किए गए कुल 11 हजार 300 आवेदन में करीब एक हजार आवेदनकर्ता 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले हैे. सरकार के नए दिशानिदेर्शों के अनुसार 65 वर्ष से अधिक उम्र वालों को इस वर्ष हज पर जाने का मौका नहीं दिया गया है. महाराष्ट्र राज्य हज समिति की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि नए निदेर्शों के अनुसार 65 वर्ष से अधिक उम्र करीब 1 हजार आवेदनकतार्ओं के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं.

Web Title: Haj 2022 Maharashtra 4632 will be selected 11300 people applied draw will open soon nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे