कर्नाटक जद (एस) प्रमुख एच. विश्वनाथ ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया
By भाषा | Updated: June 4, 2019 13:36 IST2019-06-04T13:36:22+5:302019-06-04T13:36:22+5:30
विधायक, विश्वनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं।’’ बताया जाता है कि विश्वनाथ उपेक्षा किए जाने और पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों में विश्वास में नहीं लिए जाने को लेकर कथित रूप से नाखुश थे।

बताया जाता है कि विश्वनाथ उपेक्षा किए जाने और पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों में विश्वास में नहीं लिए जाने को लेकर कथित रूप से नाखुश थे।
कर्नाटक जद (एस) प्रमुख एच. विश्वनाथ ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया।
विधायक, विश्वनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं।’’ बताया जाता है कि विश्वनाथ उपेक्षा किए जाने और पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों में विश्वास में नहीं लिए जाने को लेकर कथित रूप से नाखुश थे।
H. Vishwanath announces his resignation from the post of Janata Dal (Secular), JDS Karnataka president. (File pic) pic.twitter.com/CniCO5fSDk
— ANI (@ANI) June 4, 2019
हाल ही में वह कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार के कामकाज को लेकर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया से सार्वजनिक तौर पर उलझ गए थे। लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। पार्टी को 28 में से 25 सीटें मिलीं।
सत्तारूढ़ जद(एस) और कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक-एक सीट गई। 28वीं सीट निर्दलीय उम्मीदवार के हिस्से में आयी।