Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे में निकले शिवलिंग के दावे को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा

By रुस्तम राणा | Published: May 16, 2022 02:59 PM2022-05-16T14:59:29+5:302022-05-16T15:02:54+5:30

 न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक  वाराणसी कोर्ट ने डीएम वाराणसी को "उस क्षेत्र को सील करने का आदेश दिया जहां 'शिवलिंग' पाया गया है और क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Gyanvapi Survey 'Shivling' found at Gyanvapi on VHP | Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे में निकले शिवलिंग के दावे को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे में निकले शिवलिंग के दावे को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा

Highlightsवीएचपी ने कहा-  न्यायालय का निर्णय आने के बाद हम इसके बारे में आगे विचार करेंगेकोर्ट द्वारा उस क्षेत्र को सील करने का आदेश दिया जहां 'शिवलिंग' पाया गया है

काशी: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे को पूरा हो चुका है। अब सर्वे टीम कल कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट को पेश करेगी। इस बीच हिंदू पक्ष ने यह दावा किया है कि सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में मौजूद तालाब रूपी कुएं में शिवलिंग मिला है। इस पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से बयान आया है। 

विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमान ने एएनआई से बात करते हुए कहा, वाराणसी के ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान एक कमरे में शिवलिंग प्राप्त हुआ है, बहुत आनंद का समाचार है। दोनों पक्षों की और उनके वकीलों की उपस्थिति में उसे प्राप्त किया गया है। इसलिए वो स्थान जहां शिवलिंग है, वो मंदिर है, अब भी है और 1947 में भी था।

उन्होंने कहा, मामला न्यायालय में है, न्यायालय ने उस हिस्से को संरक्षित किया है, पुलिस अधिकारियों की ज़िम्मेदारी लगाई है कि कोई छेड़छाड़ न हो।  न्यायालय का निर्णय आने के बाद हम इसके बारे में आगे विचार करेंगे। तब विश्व हिन्दू परिषद तय कर पाएगी कि आगामी कदम कौन से होंगे।

वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर कहा कि ज्ञानवापी परिसर की सर्वे में शिवलिंग प्राप्त होने के समाचार से शिव भक्त के नाते मैं बहुत खुश हूं। सदियों से जो नंदी बाबा की प्रतीक्षा थी कि कब भोलेनाथ मिलें और कब मैं उनके दर्शन करूं, वो सर्वे में शिवलिंग मिलने से सब स्पष्टता हो गई है।

 न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक  वाराणसी कोर्ट ने डीएम वाराणसी को "उस क्षेत्र को सील करने का आदेश दिया जहां 'शिवलिंग' पाया गया है और क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीएम, पुलिस आयुक्त, पुलिस आयुक्त, और सीआरपीएफ कमांडेंट वाराणसी सील क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं।
 

Web Title: Gyanvapi Survey 'Shivling' found at Gyanvapi on VHP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे