लाइव न्यूज़ :

ज्ञानवापी विवाद: ओवैसी ने कहा, "संघी जीनियस पूछ रहे हैं कि बिना बिजली के बिना फव्वारा कैसे चलता है, अरे इसे ग्रेविटी कहा जाता है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 21, 2022 21:09 IST

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में एक बार फिर दखल देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फव्वारे को इस्लामी वास्तुकला का अहम पक्ष बताते हुए अपनी बात को सिद्ध करने के लिए बिना बिजली के चलने वाले फव्वारे के बारे में विकिपीडिया और न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पुराने लेख के लिंक को साझा किया है।

Open in App
ठळक मुद्देअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस्लाम में फव्वारे का प्रचलन 7वीं शताब्दी से चला आ रहा हैओवौसी ने अपनी बात को सिद्ध करने के लिए विकिपीडिया और न्यूयॉर्क टाइम्स के लिंक को साझा कियाजब बिजली का आविष्कार नहीं हुआ था तब फव्वारे गुरुत्वाकर्षण के आधार पर काम किया करते थे

दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को फिर से मुस्लिम पक्ष के फव्वारे वाले दावे को सही ठहराते हुए कहा कि इस्लाम में फव्वारे का प्रचलन 7वीं शताब्दी से चला आ रहा है।

फव्वारे को इस्लामी वास्तुकला का अहम पक्ष बताते हुए ओवौसी ने अपनी बात को सिद्ध करने के लिए बिना बिजली के चलने वाले फव्वारे के बारे में विकिपीडिया और न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पुराने लेख के लिंक को साझा किया है।

अपनी बात पर कायम रहते हुए ओवैसी ने कहा कि जब बिजली का आविष्कार नहीं हुआ था तब फव्वारे गुरुत्वाकर्षण के आधार पर काम किया करते थे। प्राचीन रोमन और यूनानियों के पास पहली और छठवीं शताब्दी ईसा पूर्व ऐसे फव्वारे हुआ करते थे।

फव्वारा पर विवाद खड़ा करने के लिए हिंदू पक्ष की खिंचाई करते हुए ओवैसी ने लगातार दो ट्वीट करके कहा, "संघी जीनियस पूछ रहे हैं कि बिना बिजली के बिना फव्वारा कैसे चलता है, अरे इसे ग्रेविटी कहा जाता है। संभवतः दुनिया का सबसे पुराना कामकाजी फव्वारा 2700 साल पुराना है। प्राचीन रोमन और यूनानियों के पास पहली और छठी शताब्दी ईसा पूर्व के फव्वारे थे। शाहजहां के शालीमार उद्यान में 410 फव्वारे हैं"

इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में ओवैसी ने कहा, "संघियों को विकिपीडिया लिंक के साथ छोड़ना क्योंकि इससे अधिक कुछ भी उनके लिए बहुत जटिल हो सकता है।"

मालूम हो कि वाराणसी कोर्ट के आदेश पर हुए ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया कि मस्जिद परिसर के वजूखाना में शिवलिंग पाया गया है।

वहीं इस मामले में मुस्लिम पक्ष ने तर्क दिया कि जिसे हिंदू पक्ष शिवलिंग बता रहा है, दरअसल वो फव्वारा है और मस्जिदों में प्रायः पाया जाता है।

मुस्लिम पक्ष के द्वारा हिंदू पक्ष को नकारे जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख आलोक कुमार ने बीते शुक्रवार को दावा किया कि हिंदू पक्ष कोर्ट की कार्रवाई में इस तथ्य को साबित कर देगा कि मस्जिद परिसर में पाया गया शिवलिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

उन्होंने कहा, "हम स्पष्ट तौर पर  मानते हैं कि वजूखाने में शिवलिंग मिला है क्योंकि मस्जिद परिसर के बाहर अवस्थित नंदी की प्रतिमा उसी ओर देख रही है। इसलिए यह सिद्ध होता है कि वह स्थान मूल ज्योतिर्लिंगों में से एक है।”

वहीं इस मामले में सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि यह मामला बेहद जटिल और संवेदनशील दिखाई दे रहा है। इसलिए इस केस की सुनवाई कम से कम 25-30 साल अनुभवी वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी को सौंपना चाहिए। इसलिए कोर्ट आदेश देती है कि ज्ञानवापी विवाद को वाराणसी की सिविल कोर्ट ट्रांसफर करके जिला जज की कोर्ट के सुपुर्द किया जाता है। 

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीज्ञानवापी मस्जिदसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट