दिल्ली : देश की आजादी का दिन हर भारतीय के लिए एक खास दिन होता है । इस साल भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे करने जा रहा है और भारत सरकार इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस कुछ खास तरीके से मनाना चाहती है । सरकार ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस "आजादी का अमृत दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है । साथ ही सरकार ने लोगों से इश खास मौके पर राष्ट्रगान गाता हुआ एक वीडियो भी शेयर करने को कहा है ।
राष्ट्रगान गाता वीडियो करें अपलोड
My Gov India के आधिकारिक यूट्यूब पेज ने 'लेट्स अस सिंग द नेशनल एंथम' शीर्षक से एक वीडियो बनाया है, जिसमें सरकार की पहल के बारे में चरण-दर-चरण विवरण दिया गया है और इसमें यह भी बताया गया है कि लोग कैसे इसमें भाग ले सकते हैं । इस वीडियो को व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से रिकॉर्ड करके आधिकारिक वेबसाइट Rastragaan.in पर पंजीकरण करा सकते हैं और आपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं । वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रगान गाता हुआ वीडियो का संकलन 15 अगस्त 2021 को लाइव दिखाया जाएगा ।
अपनी भाषा में गा सकते हैं राष्ट्रगान
इसमें लोगों को अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करने का भी मौका मिलेगा और एक फॉर्म भरने के बाद व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं । प्रत्येक प्रतिभागी को प्रक्रिया पूरी होने पर एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा ।
वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया कि टीवी,रेडियो,यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाले गाने के लिए शीर्ष 10 वीडियो का चयन किया जाएगा । इसके साथ ही भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं सहित कई लोकप्रिय चेहरों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया और सभी को अपना वीडियो वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
माहमारी में भी उत्साह बना रहे
दरअसल सरकार द्वारा इस पहल के पीछे यह सोच है कि महामारी के कारण भले ही प्रतिबंध लगे हैं । लोग एक दूसरे से मिल नहीं सकते हैं क्योंकि दो गज दूरी है जरूरी लेकिन इस दिन का उत्साह देशवासियों के मन में कम न हो और सभी उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाए । इस बार अधिकांश स्वतंत्रता दिवस समारोह ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे और इस तरह की पहल इस बड़े दिन पर छात्रों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए है।