जी वी हरि ‘जवाहर बाल मंच’ के अध्यक्ष नियुक्त
By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:05 IST2021-09-25T21:05:53+5:302021-09-25T21:05:53+5:30

जी वी हरि ‘जवाहर बाल मंच’ के अध्यक्ष नियुक्त
नयी दिल्ली, 25 सितंबर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जी वी हरि को शनिवार को ‘जवाहर बाल मंच’ का अध्यक्ष नियुक्त किया।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि वह देश भर में सात से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के बीच ‘जवाहर बाल मंच’ की संगठनात्मक संरचना और गतिविधियों के विस्तार की दिशा में काम करेंगे।
बयान के अनुसार, यह मंच कांग्रेस के संरक्षण में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अन्य विभागों की तरह काम करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।