Brahmaputra: नाव पर पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, पति ने कहा, 'मुझे और बच्चों की कोई इच्छा नहीं है', देखें वीडियो
By धीरज मिश्रा | Updated: July 5, 2024 15:42 IST2024-07-05T15:40:06+5:302024-07-05T15:42:09+5:30
Brahmaputra: असम में बाढ़ से आम जीवन काफी प्रभावित हुआ है। प्रदेश की सरकार के द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर शिविर केंद्र में रखा गया है।

Photo credit twitter
Brahmaputra: असम में बाढ़ से आम जीवन काफी प्रभावित हुआ है। प्रदेश की सरकार के द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर शिविर केंद्र में रखा गया है। वहीं, भारी बारिश के कारण बारपेटा जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बारपेटा जिले में बाढ़ की स्थिति के कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं, कई गांव बारिश के पानी में डूब गए हैं। लोगों को अपना सामान निकालने के लिए जिंदगी को दांव पर लगाकर नाव पर इधर से उधर जाना पड़ रहा है। इन सबके बीच एक अच्छी खबर सामने आई है।
#WATCH | Barpeta, Assam: A large no. of people are affected due to the flood situation in Assam's Barpeta district as several villages and vegetation fields submerged in the rainwater pic.twitter.com/pHipQICHnJ
— ANI (@ANI) July 5, 2024
बाढ़ वाले इलाके में एक गर्भवती महिला ने नाव पर बच्चे को जन्म दिया है। खबरों के अनुसार, बाढ़ प्रभावित मोरीगांव में जहांआरा खातून को निकालने के लिए टीम गई थी। जब उसे ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ के पानी के बीच, स्वास्थ्य सेवा केंद्र ले जाया जा रहा था, उसी समय उसे प्रसव पीड़ा हुई। इस दौरान, मेडिकल टीम को नाव में अस्थायी प्रसव केंद्र बनाकर काम चलाना पड़ा।
इस दौरान हो रही बारिश के बीच गर्भवती महिला को बचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने नाव को तिरपाल से ढक दिया। इस बीच, नाव पर ही गर्भवती महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया। गर्भवती महिला के पति कमालुद्दीन ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने बेटे की कामना की थी, अल्लाह ने मुझे बेटी दी है, और मैं संतुष्ट हूं। मुझे और बच्चों की कोई इच्छा नहीं है। वहीं,
बाढ़ की स्थिति पर क्या बोले सीएम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अभी असम में बाढ़ की स्थिति सुधर गई है और पानी कम हुआ है। जहां-जहां तटबंध टूटा है, वहां के लोगों की परेशानी बनी हुई है। हम सबकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। डिब्रूगढ़ में बाढ़ का कारण कचरा सफाई का है। हम इस पर चर्चा करेंगे कि छोटे उपकरणों से हम इसे कैसे साफ कर सकते हैं।