हवाई जहाज से गिरा 'मल', लोगों ने घर में ऐसे रखा संभाल कर

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 22, 2018 11:54 IST2018-01-22T11:28:17+5:302018-01-22T11:54:58+5:30

आसमान से चीज गिरने और उसके साथ तेज आवाज आने से डरे लोगों को शुरूआत में लगा कि वह कोई बड़ा पत्थर, मिसाइल, बम या कोई उल्का पिंड होगा।

Gurugram Residents Store Poop Falling From Aircraft In Fridge Thinking That It's A Rare Mineral | हवाई जहाज से गिरा 'मल', लोगों ने घर में ऐसे रखा संभाल कर

हवाई जहाज से गिरा 'मल', लोगों ने घर में ऐसे रखा संभाल कर

हरियाणा के गुड़गांव जिले के फाजिलपुर बादली गांव के ऊपर से गुजर रहे एक विमान से मल गिरा, जिसे गांव वालों ने 'दूसरी दुनिया का तोहफा' समझ लिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने इसे सहेज कर फ्रीज तक में रख दिया। यह घटना सुनने में जितनी अटपटी है उतनी ही सच भी है। आसमान से चीज गिरने और उसके साथ तेज आवाज आने से डरे लोगों को शुरूआत में लगा कि वह कोई बड़ा पत्थर, मिसाइल, बम या कोई उल्का पिंड होगा।

प्रत्यक्षदर्शी राजबीर यादव इस घटना के वक्त अपने गेहूं के खेत में रोज की तरह काम कर रहे थे। राजबीर के मुताबिक उन्होंने आसमान से एक 'बड़ा सा पत्थर' गिरते हुए देखा। घबराए राजबीर ने इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी। सरपंच सहित ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे जहां 'बड़ा सा पत्थर' एक फुट गहरा गड्ढा हो गया था।

ये खबर जंगल में आग की तरह फैली और कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। इस दौरान गांव के बड़े- बुजुर्ग अंदाज लगा रहे थे आसमान से गिरी चीज कुछ संकट के संकेत है। वहीं, बच्चों के मुताबिक यह परग्रहियों का कोई तोहफा था।

इस घटना का जिक्र करते हुए गांव के एक बच्चे ने कहा, 'यह परग्रहियों का दिया हुआ सफेद, पवित्र पत्थर है।' उसने कहा, 'कोई मिल गया' के जादू (परग्रही किरदार) के पास भी ऐसा ही पत्थर था।' पटौदी के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विवेक कालिया ने बताया कि लोग उसके टुकड़े अपने घर ले गए और संभालकर फ्रिज में रख दिया।

वहीं आधाकारिक जांच में पता चला कि यह कोई 'तोहफा' नहीं बल्कि विमान के शौचालय से निकलने वाला जमा अपशिष्ट पदार्थ है जिसे 'ब्लू आइस' को कहते हैं।

Web Title: Gurugram Residents Store Poop Falling From Aircraft In Fridge Thinking That It's A Rare Mineral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे