सिखों के पवित्र ग्रंथ की चोरी में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रामरहीम सहित तीन अन्य पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: July 7, 2020 12:59 AM2020-07-07T00:59:58+5:302020-07-07T00:59:58+5:30

सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की चोरी का मामला 1 जून 2015 से जुड़ा हुआ है। यह मामला फरीदकोट के बाजाखाना थाने में दर्ज है। हालांकि डेरा प्रमुख पहले से ही रोहतक के सुनारिया जेल में बंद हैं।

Gurmeet Ram Rahim Singh and 3 others charged for theft of holy book of Sikhs | सिखों के पवित्र ग्रंथ की चोरी में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रामरहीम सहित तीन अन्य पर मामला दर्ज

गुरुमीत रामरहीम (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस उपमहानिरीक्षक (जालंधर रेंज) रणबीर सिंह खत्रा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का नाम प्राथमिकी में षड्यंत्रकारी के तौर पर जोड़ा गया है। एसआईटी प्रमुख ने कहा, ‘‘तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे (डेरा प्रमुख से) भी पूछताछ होगी।’’

जेल में बंद, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्य पर सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की चोरी के लिए मामला दर्ज किया गया है। धार्मिक ग्रंथों की 2015 में की गई बेअदबी के सिलसिले में पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल द्वारा डेरा के सात अनुयायियों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद मामले में डेरा प्रमुख का नाम जोड़ा गया। उन्हें फरीदकोट से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों में से पांच को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जबकि दो को छोड़ दिया गया क्योंकि उनके वकीलों ने दावा किया कि उन्होंने पहले ही उनकी जमानत ले रखी है। पुलिस ने बताया कि बाद में वे दोनों जांच में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उनसे पूछताछ के बाद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और तीन अन्य के नाम प्राथमिकी संख्या 63 में जोड़े गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (जालंधर रेंज) रणबीर सिंह खत्रा ने सोमवार को बताया, ‘‘प्राथमिकी में हमने चार और लोगों के नाम जोड़े हैं।’’ वह एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं। खत्रा ने बताया, ‘‘उनमें से एक गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्य डेरा की राष्ट्रीय समिति के सदस्य हैं।’’

खत्रा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का नाम प्राथमिकी में षड्यंत्रकारी के तौर पर जोड़ा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘तीन आरोपी फरार हैं और हमने फरीदकोट की अदालत में उनकी गिरफ्तारी वारंट के लिए आवेदन दिया है।’’ एसआईटी प्रमुख ने कहा, ‘‘तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे (डेरा प्रमुख से) भी पूछताछ होगी।’’

मामला एक जून 2015 को बुर्ज जवाहर सिंह वाला गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब की एक ‘‘बीर’’ (प्रति) चुराने से जुड़ा हुआ है। यह मामला फरीदकोट के बाजाखाना थाने में दर्ज है। डेरा प्रमुख फिलहाल रोहतक के सुनारिया जेल में बंद हैं।

Web Title: Gurmeet Ram Rahim Singh and 3 others charged for theft of holy book of Sikhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे