अंडरपास की दीवारों पर स्वर्ण मंदिर की पेंटिंग बनाए जाने पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने आपत्ति की

By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:08 IST2021-09-21T19:08:40+5:302021-09-21T19:08:40+5:30

Gurdwara Prabandhak Committee objected to the painting of Golden Temple on the walls of the underpass | अंडरपास की दीवारों पर स्वर्ण मंदिर की पेंटिंग बनाए जाने पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने आपत्ति की

अंडरपास की दीवारों पर स्वर्ण मंदिर की पेंटिंग बनाए जाने पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने आपत्ति की

नयी दिल्ली, 21 सितंबर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येन्द्र जैन को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह आश्रम चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास की दीवारों पर स्वर्ण मंदिर की पेंटिंग ना बनवाएं।

सिरसा ने सिख धर्म आचार संहिता के अनुसार इस कार्य को धर्म के लिए ‘‘अपमानजनक’’ करार दिया।

पत्र में लिखा है, ‘‘नयी दिल्ली में आश्रम चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास की दीवारों पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करायी जा रही श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) की पेटिंग के काम की ओर हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘आपके सूचनार्थ, सिख आचार संहिता के तहत धर्म में इसकी अनुमति नहीं है और यह अपमानजनक भी है। दिल्ली सिख संगत इसपर गंभीर आपत्ति करता है।’’

पत्र के अनुसार, ‘‘आपसे अनुरोध है कि पेंटिंग का काम तुरंत रोकने के लिए आवश्यक आदेश जारी करें।’’

सिरसा ने यह पत्र ट्विटर पर भी साझा किया है।

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘आश्रम चौक के अंडरपास की दीवारों पर दरबार साहिब की पेंटिंग बनाना बेहद आपत्तिजनक है। हम सत्येन्द्र जैन से अनुरोध करते हैं कि वह पेंटिंग का काम रोकने के लिए तुरंत आदेश जारी करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gurdwara Prabandhak Committee objected to the painting of Golden Temple on the walls of the underpass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे