गुजरात में नूंह और रांची जैसी घटना, चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक रोकने पर ट्रक डाइवर ने सिपाही को कुचला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2022 03:33 PM2022-07-20T15:33:58+5:302022-07-20T15:44:58+5:30

गुजरात के बोरसद में एक सिपाही की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक संदिग्ध ट्रक को सुबह लगभग 1 बजे सिपाही किरन राज ने रोकने की कोशिश की तो ट्रक ड्राइवर ने सिपाही को ट्रक सिपाही के उपर चढ़ा दिया। वहीं ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। मामले को लेकर जांच जारी है। 

Gujrat: Suspicious truck from Rajasthan Mowed policeman Kiran Raj | गुजरात में नूंह और रांची जैसी घटना, चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक रोकने पर ट्रक डाइवर ने सिपाही को कुचला

गुजरात में नूंह और रांची जैसी घटना, चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक रोकने पर ट्रक डाइवर ने सिपाही को कुचला

Highlightsसिपाही किरन राज ने ट्रक को रूकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने सिपाही को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक राजस्थान से आ रहा था।

बोरसद: मंगलवार को हरियाणा के नूंह में खनन माफियाओं की धरपकड़ करने गए डीएसपी की हत्या की खबर सामने आई वहीं झारखंड के रांची में भी चेकिंग के दौरान महिला पुलिस अधिकारी को पिकअप वैन ने कुचल दिया। अब ऐसा ही एक मामला गुजरात से भी सामने आया है।

गुजरात में लगभग बुधवार सुबह 1 बजे एक सिपाही ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक ड्राइवर ने सिपाही किरन राज को ट्रक के नीचे रौंद दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक ट्रक राजस्थान से आ रहा था। मौके से ड्राइवर फरार हो गया। हालांकि उसकी पहचान कर ली गई है। मामले को लेकर जांच जारी है। 

हरियाणा के नूंह में खनन माफियाओं ने DSP को कुचला 

गौरतलब है कि मंगलवार को हरियाणा के नूंह इलाके में खनन माफिया ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई तावड़ू में तैनात थे यहीं की पहाड़ी में उन्हें अवैध खनन की सूचना मिली थी। इसके बाद वह जांच करने पहुंचे, उन्होंने खनन स्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन तभी उन्हें डंपर से कुचल दिया गया और उनकी मौत हो गई । यह हादसा पचगांव के पास हुआ है।

रांची में महिला दारोगा को पिकअप वैन ने कुचला

वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी एसा मामला सामने आया था। एक महिला दरोगा को पिकअप वैन ने कुचल दिया था। जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन को महिला दारोगा के द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन अपराधी नहीं रूके और दारोगा संध्या को कुचलते हुए फरार हो गए। अपराधियों के वाहन की चपेट में आने से दरोगा संध्या टोपनो बुरी तरह घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।

Web Title: Gujrat: Suspicious truck from Rajasthan Mowed policeman Kiran Raj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे