83 साल के बुजुर्ग BJP सांसद पर गाय ने किया हमला, सीने की 2 पसलियां टूटीं, ICU में भर्ती
By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 2, 2018 13:40 IST2018-09-02T13:39:45+5:302018-09-02T13:40:21+5:30
बीजेपी सांसद लीलाधर वाघेला पूर्व में गुजरात सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

दाहिनी तरफ बीजेपी एमपी लीलाधर वाघेला
गांधीनगर, 2 सितंबरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गुजरात की पाटण सीट के सांसद व पूर्व में मंत्री रह चुके लीलाधर वाघेला एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। उन्हें गांधीनगर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सीने की दो पसलियां टूट गई हैं और सिर में खून का थक्का जम गया है, जिसके चलते उन्हें सांस लेने तकलीफ हो रही है। उनकी यह हालत एक गाय के अचानक किए हमले से हुई है। बीजेपी सांसद 83 साल के हैं। यह घटना उनके गांधीनगर के सेक्टर 21 स्थिति सोसायटी के सामने की है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना तब घटी, जब वह पाटण संसदीय क्षेत्र के पंचशील पार्क सोसायटी स्थित अपने घर से किसी काम से बाहर निकले। तभी सोसायटी के बाहर खड़ी एक गाय ने अचानक उनपर हमला कर दिया। इस दौरान बीजेपी सांसद ने बचने की काफी कोशिश की। उन्होंने शुरुआत में भागने की कोशिश की, लेकिन आसपोड़ोस में कोई जैसा स्थान नहीं दिखा।
इसके बाद बीजेपी सांसद लीलाधर वाघेला ने गाय का गुस्सा शांत कराने के लिए रुमाल दिखाकर खुद को बचाने के एक असफल कोशिश की। लेकिन गाय शांत नहीं हुई। गाय ने आगे बढ़कर उन्हें टक्कर मार दी। इससे उन्हें गंभीर चोटें लगीं। जानकारी के अनुसार उनके सीने के दो पसलियां इसमें बुरी तरह से घायल हो गईं। इसमें उनके सीने में खून के थक्के जमने की जानकारी भी अस्पताल ने दी है। इससे उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी आ रही है। इस वजह से उन्हें आईसीयू में रखा जा रहा है।
लोकल मीडिया यह जानकारी दी कि उनके सिर से खून के थक्के को निकाला जा चुका है। लेकिन अभी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वाघेला लोकसभा सदस्य बनने से पहले गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।