गुजरात के प्रधान स्वास्थ्य सचिव का तमिलनाडु तबादला

By भाषा | Published: June 1, 2021 03:18 PM2021-06-01T15:18:35+5:302021-06-01T15:18:35+5:30

Gujarat's Principal Health Secretary transferred to Tamil Nadu | गुजरात के प्रधान स्वास्थ्य सचिव का तमिलनाडु तबादला

गुजरात के प्रधान स्वास्थ्य सचिव का तमिलनाडु तबादला

अहमदाबाद, एक जून भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के गुजरात कैडर के अधिकारी जयंती रवि को प्रतिनियुक्ति पर तमिलनाडु में ओरोविल फाउंडेशन में सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। वह फिलहाल गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में प्रधान सचिव के तौर पर सेवा दे रहे हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 24 मई को रवि की प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी थी।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि रवि को ओरोविल फाउंडेशन में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त करने के उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को समिति ने मंजूरी दे दी है।

आदेश के मुताबिक, 1991 बैच के आईएएस अफसर रवि ओरोविल फाउंडेशन में तीन साल की अवधि के लिए सचिव रहेंगे और यह अवधि उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी।

53 वर्षीय रवि चेन्नई के मूल निवासी हैं। उन्होंने ई-प्रशासन में पीएचडी की है तथा उनके पास परमाणु भौतिकी में एमएससी की डिग्री है।

ओरोविल तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले में एक प्रायोगिक नगरी है जिसका ज्यादातर हिस्सा तमिलनाडु में तथा कुछ हिस्सा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat's Principal Health Secretary transferred to Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे