गुजरात : दो सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत, एक अहमदाबाद की सीवेज पाइपलाइन में लापता

By भाषा | Updated: August 26, 2021 19:05 IST2021-08-26T19:05:10+5:302021-08-26T19:05:10+5:30

Gujarat: Two sanitation workers die of suffocation, one missing in Ahmedabad's sewage pipeline | गुजरात : दो सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत, एक अहमदाबाद की सीवेज पाइपलाइन में लापता

गुजरात : दो सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत, एक अहमदाबाद की सीवेज पाइपलाइन में लापता

गुजरात के अहमदाबाद शहर में बृहस्पतिवार को एक सीवर लाइन में बिना सुरक्षा उपकरण पहनकर घुसे दो सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता है। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी। अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने कहा कि लापता सफाई कर्मचारी को बचाने का प्रयास जारी है, हालांकि उसके जिंदा होने की उम्मीद कम है। मिस्त्री ने कहा कि तीसरे पीड़ित का पता लगाने में बचावकर्मियों को समस्या आ रही है, इसलिए इलाके में पाइपलाइन के बगल में एक गड्ढा खोदा जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक के. टी. कमरिया ने कहा, ‘‘बोपाल को शिलाज गांव से जोड़ने वाले सीवेज पाइपलाइन की देखरेख का काम स्थानीय अधिकारियों ने एक निजी ठेकेदार को दिया है। जैसे ही कर्मी मेनहोल में मरम्मत करने के लिए घुसे, वे सीवर के अंदर जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए।’’ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही दो अन्य कर्मी उन्हें बचाने के लिए सीवर के अंदर गए, वे भी बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने दो शवों को बाहर निकाला है और तीसरे कर्मचारी के लिए बचाव अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Two sanitation workers die of suffocation, one missing in Ahmedabad's sewage pipeline

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mithun Mistry