गुजरात : बॉयलर धमाके मामले में वडोदरा की कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 25, 2021 22:27 IST2021-12-25T22:27:16+5:302021-12-25T22:27:16+5:30

Gujarat: Two directors of Vadodara company arrested in boiler blast case | गुजरात : बॉयलर धमाके मामले में वडोदरा की कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार

गुजरात : बॉयलर धमाके मामले में वडोदरा की कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार

वडोदरा, 25 दिसंबर गुजरात के वडोदरा में एक रसायन फैक्टरी के बॉयलर में धमाके के एक दिन बार कंपनी के दो निदेशकों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस हादसे में एक महिला और उसकी बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि 11 अन्य घायल हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि कैंटन लेबोरेटरिज के निदेशक तेजस पटेल और अंकित पटेल को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और 308 के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि यहां मकरपुरा स्थित फैक्टरी के बॉयलर में शुक्रवार को धमाका हुआ था जिसमें एक चार साल की लड़की, उसकी मां और दो पुरुषों की मौत हुई थी जिसके बाद मंजालपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस उपायुक्त (जोन-3) करणराज वाघेला ने बताया, ‘‘ धमाके की जांच के दौरान पता चला कि कंपनी प्रबंधन की ओर से बड़ी लापरवाही की गई है, जिसने कामगारों के परिवारों को भंडार गृह के कमरे में रहने की अनुमति दी जो बॉयलर से महज 20 फुट की दूरी पर स्थित थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Two directors of Vadodara company arrested in boiler blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे