गुजरातः पुल के नीचे जा गिरा था बारातियों से भरा ट्रक, अब तक 36 लोगों की मौत
By स्वाति सिंह | Updated: March 11, 2018 09:43 IST2018-03-11T09:11:07+5:302018-03-11T09:43:57+5:30
Gujarat Truck Accident: यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे की है। दुर्घटना में पहले 27 लोगों के मरने की खबर थी इसके साथ ही लगभग 30 लोग घायल हो गये थे।

Pic:ANI
भावनगर, 11 मार्च: गुजरात के भावनगर जिले में ट्रक के नहर में गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हो गई है। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। यह हादसा भावनगर-राजकोट राजमार्ग पर स्थित रंधोला गांव के पास हुआ था। ट्रक में लगभग 60 लोग सवार थे और ये लोग एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त जब ट्रक के चालक ने भावनगर- राजकोट राजमार्ग पर एक पुल पर दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की और ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक 20 फीट नीचे जा गिरा। मृतकों में दूल्हे के परिजन शामिल हैं। इसके अलावा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कई लोग दुर्घटना में घायल हुए है।
कब हुआ था हादसा?
यह घटना मंगलवार (6 मार्च ) सुबह लगभग 8 बजे की है। दुर्घटना में पहले 27 लोगों के मरने की खबर थी इसके साथ ही लगभग 30 लोग घायल हो गये थे। बताया जा रहा है कि नाले में गिरने के बाद ट्रक के चारों पहिए ऊपर हो गए और लोग उसके नीचे दब गए। प्रशासन ने स्थानिय लोगों की मदद से घायलों और मारे गए लोगों को नाले से निकाला। शुरूआती जांच में कहा जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से हुआ। घटना के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मृतकों के परिजन को मुआवजे के तौर पर चार- चार लाख रुपये देने की घोषणा की और इस घटना की जांच का आदेश दिया है।