गुजरात: सीमेंट फैक्टरी की चिमनी में फंसे तीन श्रमिकों की मौत, तीन अन्य को बचाया गया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 14:36 IST2021-08-13T14:36:27+5:302021-08-13T14:36:27+5:30

Gujarat: Three workers trapped in cement factory chimney die, three others rescued | गुजरात: सीमेंट फैक्टरी की चिमनी में फंसे तीन श्रमिकों की मौत, तीन अन्य को बचाया गया

गुजरात: सीमेंट फैक्टरी की चिमनी में फंसे तीन श्रमिकों की मौत, तीन अन्य को बचाया गया

पोरबंदर, 13 अगस्त गुजरात के पोरबंदर जिले के रानाव शहर के पास एक सीमेंट फैक्टरी की चिमनी में फंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को रात भर चले बचाव अभियान के बाद जिंदा निकाल लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम हुई जब चिमनी की भीतरी सतह पर रंग लगाने के लिए बनाया गया मचान ढह गया , जिससे छह कर्मचारी उसमें फंस गए ।

गुजरात सरकार ने बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो कंपनियों को तैनात किया।

यह दुर्घटना सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड के रानाव स्थित सीमेंट उत्पादन केन्द्र में हुई, जो 'हाथी' ब्रांड नाम के तहत सीमेंट का विपणन करती है।

पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक रवि मोहन सैनी ने संवाददाताओं से कहा, ''घटना में तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य को चिमनी के अंदर से बचाया गया।''

अधिकारियों ने कहा कि चिमनी के अंदर स्थापित धातु की मचान संरचना उस समय ढह गई जब छह कर्मचारी जमीन से लगभग 40 फुट ऊपर थे।

श्रमिकों का पता लगाने और उनसे संपर्क स्थापित करने के लिए चिमनी के अंदर कैमरा लगे ड्रोन भेजे गए। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया और श्रमिकों को बचाने के लिए चिमनी के कुछ हिस्से को तोड़ दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बीरसिंह जाटव, सुनील कुशवाह और बिजेंद्र जाटव के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Three workers trapped in cement factory chimney die, three others rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे