गुजरात: मिलावटी सरसों के तेल के सेवन से तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 5, 2021 22:01 IST2021-08-05T22:01:20+5:302021-08-05T22:01:20+5:30

Gujarat: Three people died after consuming adulterated mustard oil | गुजरात: मिलावटी सरसों के तेल के सेवन से तीन लोगों की मौत

गुजरात: मिलावटी सरसों के तेल के सेवन से तीन लोगों की मौत

पालनपुर, पांच अगस्त गुजरात के बनासकांठा में दो सप्ताह के भीतर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की ''इपिडेमिक ड्रॉप्सी '' (महामारी जलशोफ) के कारण मौत हो गई। यह एक दुर्लभ बीमारी है जोकि मिलावटी सरसों के तेल का सेवन करने के कारण होती है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

महामारी अधिकारी एन के गर्ग ने कहा कि कुंडी गांव के पालीवाल परिवार के सात सदस्य स्थानीय स्तर पर पेरे गए सरसों के तेल से बना व्यंजन खाने के बाद बीमार पड़ गए। उन्होंने बताया कि इनमें से चार सदस्य उपचार के बाद ठीक हो गये जबकि 22 जुलाई से पांच अगस्त के बीच छगनभाई पालीवाल (52), उनका बेटा नवीन (24) और बेटी दक्षा (18) की मौत हो गई।

गर्ग ने कहा, '' परिवार के सदस्यों द्वारा खाये गये भोजन का अध्ययन करने के बाद सामने आया कि तीनों सदस्यों की मौत इपिडेमिक ड्रॉप्सी नामक बीमारी के कारण हुई जोकि आर्गेमोन तेल की मिलावट वाले सरसों का तेल के सेवन के कारण होती है। यह मिलावट किसी विक्रेता द्वारा जानबूझकर नहीं की गई क्योंकि परिवार ने खुद ही गांव से सरसों खरीदे थे और इन्हें स्थानीय स्तर पर कोल्हू पर पेराया था।''

उन्होंने बताया कि कई बार किसान गलती से सरसों के साथ आर्गेमोन के पौधे भी तोड़ लेते हैं जिसके चलते दोनों के बीज आपस में मिल जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Three people died after consuming adulterated mustard oil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे