गुजरात: अरावली में पुलिसकर्मियों पर पथराव, 30 लोग गिरफ्तार किये गये
By भाषा | Updated: May 24, 2021 15:31 IST2021-05-24T15:31:39+5:302021-05-24T15:31:39+5:30

गुजरात: अरावली में पुलिसकर्मियों पर पथराव, 30 लोग गिरफ्तार किये गये
भिलोदा (गुजरात), 24 मई गुजरात के अरावली जिले में भिलोदा शहर के एक इलाके में (कोरोना वायरस महामारी के चलते) लोगों के बीच आपस में दूरी की व्यवस्था लागू करने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से पथराव किये जाने को लेकर 30 लोग गिरफ्तार किये गये हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रविवार रात 50 से अधिक लोगों की भीड़ ने पथराव किया, जिसमें भिलोडा थाने के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।
जिला पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि एक पुलिसकर्मी को सिर में गंभीर चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गये।
उन्होंने बताया कि ये पुलिसकर्मी पुलिस जीप से नियमित गश्ती ड्यूटी पर थे, तभी उन्हें मालवा इलाके में स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो जाने की सूचना मिली और वे वहां पहुंचे।
उन्होंने बताया कि किसी विवाद की वजह से 50 से अधिक लोग वहां इकट्ठा हो गये थे। पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उन्हें सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने और घर जाने के लिए समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जब पुलिसकर्मियों ने महामारी के चलते उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया, तो आपस में लड़ रहे स्थानीय लोग अचानक पुलिस से नाराज हो गये और वे पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे। अपनी जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर भागना पड़ा।’’
खरात ने बताया कि पुलिसकर्मियों के चले जाने के बाद भीड़ ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस अधिकारी के अनुसार बाद में एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने 30 लोगों को गिरफ्तार किया। उन पर हत्या, दंगा फैलाने और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।