Video: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किराना दुकान ने निकाला अनोखा रास्ता, कुछ इस तरह लाइन में लगे लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 11:42 AM2020-03-25T11:42:41+5:302020-03-25T11:46:45+5:30

पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

Gujarat: People in Mundra practice social distancing outside a grocery store | Video: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किराना दुकान ने निकाला अनोखा रास्ता, कुछ इस तरह लाइन में लगे लोग

सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए लोग अलग-अलग खड़े दिखे। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsकोरोना से बचने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है।पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है, जिसे लोग इसे फॉलो भी कर रहे हैं।

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया झेल रही है और इससे बचने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है। पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की और लोग इसे फॉलो भी कर रहे हैं।

गुजरात के इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किराना दुकानदार ने सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए अनोखा रास्ता निकाला है। वीडियो में लोग जमीन पर कुछ-कुछ दूरी पर लिखे नंबर पर खड़े दिख रहे हैं और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।

इसके साथ ही कर्नाटक में एक किराने के दुकान के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कुछ-कुछ दूरी पर बने सर्कल में दिखाए दिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी।

हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से जारी छह पन्ने के दिशानिर्देश के मुताबिक रियायती मूल्य पर सामान देने वाले, खाने पीने के सामान, किराने की दुकान, सब्जी, फल, मांस, मछली और जानवरों के खाने के दुकानें खुली रहेंगी।

कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं। दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गई है।

Web Title: Gujarat: People in Mundra practice social distancing outside a grocery store

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे