गुजरात: अचानक रद्द हो गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, नाराज मजदूरों ने तोड़े बस के शीशे और खिड़कियां

By भाषा | Updated: May 11, 2020 17:59 IST2020-05-11T15:24:30+5:302020-05-11T17:59:48+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे 1 मई से मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

Gujarat: Nirma Limited labourers vandalise staff bus after train cancellation | गुजरात: अचानक रद्द हो गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, नाराज मजदूरों ने तोड़े बस के शीशे और खिड़कियां

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsसबसे ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात से ही चली है और सबसे ज्यादा ट्रेन यूपी-बिहार पहुंची हैं.गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 8194 मामले आए हैं और 493 लोगों की मौत हुई है.

भावनगर: उत्तर प्रदेश जाने वाली एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रद्द होने के बाद गुजरात के भावनगर जिले में ‘निरमा लिमिटेड’ कंपनी के डिटर्जेंट पाउडर कारखाने में काम करने वाले सैकड़ों श्रमिक सोमवार की सुबह कथित तौर पर हिंसा पर उतर आए और उन्होंने कर्मचारियों की एक बस को क्षति पहुंचाई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक जयपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना काला तालाव क्षेत्र में स्थित निरमा के कारखाने के समीप श्रमिकों की कॉलोनी में हुई।

राठौड़ ने कहा कि श्रमिकों ने यह सोचकर क्रोधित हो उठे कि कंपनी उन्हें लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य नहीं जाने देगी ‘‘जो सच नहीं था।’’ उन्होंने कहा, “सोमवार की सुबह कुछ श्रमिक भावनगर रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के लिए विशेष ट्रेन पकड़ने वाले थे। जब उन्हें कर्मचारियों की बस से स्टेशन ले जाया जा रहा था तब कंपनी प्रबंधन को पता चला कि ट्रेन किसी कारणवश रद्द कर दी गई है। इसलिए बस आधे रास्ते से ही श्रमिकों की कॉलोनी में वापस आ गई।”

राठौड़ ने कहा कि श्रमिकों ने सोचा कि कंपनी उन्हें जाने नहीं देना चाहती। उन्होंने कहा, “वापस आने के बाद श्रमिकों ने तोड़-फोड़ की। उन्होंने बस खिड़कियां और शीशे तोड़ डाले।” उन्होंने कहा कि पुलिस ने दंगा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है और दस श्रमिकों को गिरफ्तार करने की प्रकिया जारी है। 

Web Title: Gujarat: Nirma Limited labourers vandalise staff bus after train cancellation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे