गुजरात: 18-44 आयुवर्ग समूह के 55 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाये गए
By भाषा | Updated: May 2, 2021 00:23 IST2021-05-02T00:23:38+5:302021-05-02T00:23:38+5:30

गुजरात: 18-44 आयुवर्ग समूह के 55 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाये गए
अहमदाबाद, एक मई गुजरात सरकार ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत शनिवार को राज्य के 10 जिलों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 55,000 से अधिक लोगों को टीके लगाये गए।
राज्य सरकार ने कहा कि इस अभियान के तहत नौ राज्यों में 18-44 वर्ष समूह के लोगों में टीके की 80,000 खुराक दी गई जिसमें से अकेले गुजरात में 55,235 खुराक दी गई।
राज्य सरकार ने दिन के दौरान नए प्राथमिकता समूह में 60,000 व्यक्तियों का टीकाकरण करने की व्यवस्था की थी।
गुजरात में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए तीसरे चरण का अभियान महामारी से सबसे अधिक प्रभावित दस जिलों में शुरू हुआ। इन जिलों में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।