गुजरात : बलात्कार के बाद नाबालिग की हत्या

By भाषा | Updated: November 10, 2021 18:51 IST2021-11-10T18:51:37+5:302021-11-10T18:51:37+5:30

Gujarat: Minor murdered after rape | गुजरात : बलात्कार के बाद नाबालिग की हत्या

गुजरात : बलात्कार के बाद नाबालिग की हत्या

भरूच (गुजरात), 10 नवंबर जिले के अमोद कस्बे में एक अज्ञात व्यक्ति ने 14 साल की लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

अमोद थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि भरूच जिले के अमोद तालुका के बाहरी हिस्से में स्थित सरभन गांव में सोमवार की शाम लड़कू का शव मिला।

उन्होंने बताया कि लड़की के शव का पोस्टमार्टम भरूच सदर अस्पताल में किया गया और रिपोर्ट के अनुसार गला घोंट कर उसकी हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि लड़की सोमवार दोपहर लकड़ियां बीनने घर से निकली थी लेकिन शाम तक नहीं लौटी। उसका शव कपास की खेत से मिला।

उन्होंने बताया, ‘‘भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोषी को पकड़ने के लिए स्थानीय अपराध शाखा, विशेष अभियान समूह सहित अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Minor murdered after rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे