गुजरात के मंत्री ने एनसीबी गवाह से संपर्क में रहने के नवाब मलिक के आरोपो से इनकार किया
By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:34 IST2021-11-11T21:34:55+5:302021-11-11T21:34:55+5:30

गुजरात के मंत्री ने एनसीबी गवाह से संपर्क में रहने के नवाब मलिक के आरोपो से इनकार किया
अहमदाबाद, 11 नवंबर गुजरात के मंत्री किरीट सिंह राणा और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के इन आरोपों से इनकार किया कि राणा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह के पी गोसावी और क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामले से जुड़े अन्य लोगों के संपर्क में थे।
राणा के मंत्रिमंडल सहकर्मी एवं राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने भी गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में मादक पदार्थ की बरामदगी के सिलसिले में महाराष्ट्र के ठाणे शहर से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर मलिक पर प्रहार किया।
राणा ने कहा, ‘‘मैं मलिक द्वारा लिये गये नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानता। हम गुजरात में भी लोगों को पकड़ रहे हैं। कानून हर किसी के लिए समान है और जिस किसी ने भी कुछ गलत किया होगा उसे सजा मिलेगी।’’
राणा ने मलिक पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें पहले यह जांच करनी चाहिए कि ठाणे का एक सब्जी विक्रेता सज्जाद घोसी बगैर किसी डर के ड्रग रैकेट कैसे चला रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।