गुजरात: महिला पुलिसकर्मी की तरफ से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में वकील गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 18, 2021 14:10 IST2021-11-18T14:10:07+5:302021-11-18T14:10:07+5:30

गुजरात: महिला पुलिसकर्मी की तरफ से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में वकील गिरफ्तार
वलसाड, 18 नवंबर गुजरात भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने वलसाड में एक महिला पुलिस उप निरीक्षक की तरफ से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में एक वकील को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एसीबी के एक बयान में कहा गया कि वलसाड में बुधवार को ‘मामलातदार’ (राजस्व) कार्यालय के बाहर जाल बिछाया गया और वकील भरत यादव को एक बार के मालिक से नकद लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। ब्यूरो ने कहा कि वलसाड टाउन पुलिस थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक येषा पटेल घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी लेकिन उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है क्योंकि यादव ने पटेल की तरफ से धन लिया।
बयान के अनुसार येषा पटेल एक मामले की जांच कर रही थी जिसमें कुछ समय पहले एक लड़के को शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया था।
एसीबी के बयान में बताया गया कि चूंकि शराब दादरा एवं नगर हवेली के सिलवासा से खरीदी गई थी इसलिए पटेल ने कथित तौर पर बार के मालिक से पैसे की मांग की और प्राथमिकी में उसका नाम दर्ज नहीं करने का आश्वासन दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।