गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावः सोनिया और राहुल गांधी ने किया मंथन, प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के साथ बैठक, दोनों राज्य में बीजेपी सरकार

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 22, 2022 21:24 IST2022-03-22T21:23:34+5:302022-03-22T21:24:43+5:30

Gujarat-Himachal Pradesh assembly elections: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नवंबर-दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होना है। दोनों प्रदेश में भाजपा की सरकार है। 

Gujarat-Himachal Pradesh assembly elections 2022 Sonia and Rahul Gandhi meeting president and in-charge BJP government both states | गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावः सोनिया और राहुल गांधी ने किया मंथन, प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के साथ बैठक, दोनों राज्य में बीजेपी सरकार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर, सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Highlights रघु शर्मा के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की।आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

Gujarat-Himachal Pradesh assembly elections: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पार्टी के प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर, सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

इस बैठक में ठाकोर ने राहुल गांधी को अगले महीने निकाली जाने वाली ‘गांधी संदेश यात्रा’ के लिए भी आमंत्रित किया। दोनों की इस मुलाकात के दौरान संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। बैठक के बाद ठाकोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में चुनाव होने जा रहा है, उस पर चर्चा हुई। संगठन और आने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।’’

राहुल गांधी से मुलाकात के साथ ही, ठाकोर और शर्मा ने कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख लाल जी देसाई व कई अन्य नेताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। गुजरात में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है।

कांग्रेस के एक नेता ने बताया, ‘‘इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। संगठन को लेकर भी बात हुई।’’ बैठक से पहले राठौर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोनिया जी हमारे साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगी, इसलिए यह बैठक बुलाई गई है।’’ हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Web Title: Gujarat-Himachal Pradesh assembly elections 2022 Sonia and Rahul Gandhi meeting president and in-charge BJP government both states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे