गुजरात में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,515 मामले सामने आये, नौ और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: November 21, 2020 10:17 PM2020-11-21T22:17:53+5:302020-11-21T22:17:53+5:30

Gujarat has highest number of 1,515 cases of corona virus in one day, nine more patients died | गुजरात में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,515 मामले सामने आये, नौ और मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,515 मामले सामने आये, नौ और मरीजों की मौत

अहमदाबाद, 21 नवम्बर गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,515 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,95,917 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इससे पहले राज्य में 25 सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक 1,442 मामले सामने आए थे।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से दिन के दौरान नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,846 पहुंच गई।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी अवधि में स्वस्थ हुए 1,271 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,78,786 पहुंच गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में अब तक 71,71,445 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कोविड-19 से शनिवार को अहमदाबाद में पांच, सूरत में दो, राजकोट और गीर सोमनाथ जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में इस समय 13,285 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat has highest number of 1,515 cases of corona virus in one day, nine more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे