गुजरात सरकार लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराने का हर संभव प्रयास करेगी: उपमुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: January 2, 2021 18:38 IST2021-01-02T18:38:56+5:302021-01-02T18:38:56+5:30

Gujarat government will make every effort to provide free vaccine to people: Deputy Chief Minister | गुजरात सरकार लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराने का हर संभव प्रयास करेगी: उपमुख्यमंत्री

गुजरात सरकार लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराने का हर संभव प्रयास करेगी: उपमुख्यमंत्री

अहमदाबाद, दो जनवरी गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ''जहां तक संभव हो सकेगा'' कोरोना वायरस टीकों का खर्च उठाने का प्रयास करेगी ताकि लोगों को यह नि:शुल्क प्राप्त हो सके।

पटेल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि राज्य केन्द्र की ओर से खुराकें प्राप्त होते ही तय प्राथमिकता के आधार टीके लगाने के लिये पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, ''केन्द्र सरकार ने अभी कोरोना वायरस टीके के दाम तय नहीं किये हैं। हमने राज्य में लाख कोरोना वायरस रोगियों को मुफ्त में उपचार और दवाएं मुहैया कराई हैं। ''

उपमुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ''हम मुख्यमंत्री के साथ इसपर (नि:शुल्क टीके) पर विचार कर रहे हैं। जहां तक संभव हो सकेगा, हम प्रयास करेंगे कि लोगों को टीके का खर्च न उठाना पड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government will make every effort to provide free vaccine to people: Deputy Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे