बच्चों को कोविड-19 टीका देने के लिए स्कूलों में शिविर लगाएगी गुजरात सरकार

By भाषा | Updated: December 28, 2021 20:07 IST2021-12-28T20:07:07+5:302021-12-28T20:07:07+5:30

Gujarat government to set up camps in schools to provide Kovid-19 vaccine to children | बच्चों को कोविड-19 टीका देने के लिए स्कूलों में शिविर लगाएगी गुजरात सरकार

बच्चों को कोविड-19 टीका देने के लिए स्कूलों में शिविर लगाएगी गुजरात सरकार

गांधीनगर, 28 दिसंबर गुजरात सरकार 15 से 18 आयु वर्ग के 35 लाख से ज्यादा बच्चों को टीके की खुराक देने के लिए स्कूलों में शिविर लगाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एक जनवरी से शुरू होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के बच्चों को केवल कोवैक्सीन टीका दिया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल ने कहा, “ऑनलाइन पंजीकरण एक जनवरी से शुरू होगा लेकिन ऑन साइट पंजीकरण भी उपलब्ध है। हम लगभग 34-35 लाख लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर स्कूलों में जाएंगे।”

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम स्कूलों में शिविर लगाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। टीकाकरण दल गांव में स्कूलों में जाएंगे… हमारे पास कोवैक्सीन का पर्याप्त भंडार है और हम बच्चों को तीन जनवरी से टीका देना शुरू करेंगे।”

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बात करने के बाद अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान के दायरे में बच्चों को भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के पास वर्तमान में टीके की 45 लाख खुराक का भंडार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government to set up camps in schools to provide Kovid-19 vaccine to children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे