गुजरात सरकार गांधीनगर में भारतीय कौशल संस्थान खोलेगी

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:16 IST2021-02-04T21:16:30+5:302021-02-04T21:16:30+5:30

Gujarat government to open Indian skills institute in Gandhinagar | गुजरात सरकार गांधीनगर में भारतीय कौशल संस्थान खोलेगी

गुजरात सरकार गांधीनगर में भारतीय कौशल संस्थान खोलेगी

अहमदाबाद, चार फरवरी गुजरात सरकार गंधीनगर जिले के नासमेड गांव में भारतीय कौशल संस्थान की स्थापना कर रही है। राज्य सरकार एक विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य श्रम एवं रोजगार विभाग टाटा समूह के सहयोग से गैर लाभ आधारित सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) प्रारूप में इस संस्थान की स्थापना कर रहा है।

इसमें कहा गया है कि संस्थान की स्थापना के सिलसिले में टाटा समूह की एक टीम बृहस्पतिवार को गांधीनगर पहुंची। राज्य सरकार ने अहमदाबाद से 20 किमी दूर नासमेड गांव में इस संस्थान के लिए करीब 20 एकड़ भूमि आवंटित की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government to open Indian skills institute in Gandhinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे